भारत विकास परिषद् द्वारा प्रदान की जा रही निस्वार्थ समाज सेवा अनुकरणीय : गुलाब चंद कटारिया

 

चण्डीगढ़ : पंजाब के राज्यपाल एवं चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया आज भारत विकास परिषद् चैरिटेबल मेडिकल डायगोनेस्टिक सेंटर, इंदिरा हॉलिडे होम, सेक्टर 24 में पहुंचे व यहाँ प्रदान की जा रही सारी सेवाएं बड़ी उत्सुकता से देखी एवं कुछ सेवा प्राप्त करने वाले लोगों से तथा यहाँ काम कर रहे डॉक्टरों तथा कर्मचारियों से  बातचीत भी की। पूरी फीडबैक लेने के बाद प्रशासक ने भारत विकास परिषद् द्वारा किये जा रहे सेवा के कामों की भरपूर प्रशंसा की, उन्होंने कहा कि इतने कम जगह मे इतना बड़ा काम करना असम्भव सा लगता है। उन्होंने दूसरी ऐसी स्वयंसेवी संस्थाओं से भी अपील की कि उन को भी भारत विकास परिषद् का अनुकरण करना चाहिए। बाद में उन्होंने डायगोनेस्टिक सेंटर के डायरेक्टर अजय दत्ता, पीके शर्मा, प्रान्तीय अध्यक्ष, भुपिन्दर कुमार, प्रान्तीय महासचिव, अन्य सभी ट्रस्टी व भारत विकास परिषद् के सदस्यों से इस सेंटर के बारे विस्तृत जानकारी ली। इस प्रोग्राम में चंडीगढ़ प्रान्त कार्यकारिणी, ज़ोन कार्यकारिणी, सभी शाखाओं के दायित्वधारी उपस्थित थे। भारत विकास परिषद् चैरिटेबल ट्रस्ट को अधिक जगह देने के अनुरोध करने पर प्रशासक ने कहा कि आप प्रार्थना पत्र भेजें, इस पर सहानुभूतिपूर्वक गौर किया जायेगा।

Please follow and like us:
Pin Share
YouTube
Pinterest
LinkedIn
Share