महाराष्ट्र मुम्बई में ज्योतिष एवं वास्तु सम्मेलन गत 19 जनवरी को कांदीवली ईस्ट में करवाया

पंच तत्व स्पिरिचुअल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा महाराष्ट्र मुम्बई में ज्योतिष एवं वास्तु सम्मेलन गत 19 जनवरी को कांदीवली ईस्ट में करवाया गया। जिसमें देश भर के विभिन्न राज्यों से विद्वान ज्योतिषाचार्यो ने शिरकत की। संस्था की संस्थापक एवं अध्यक्षा ज्योतिषाचार्य मीना कुमारी ने ज्योतिष को अध्यात्म के साथ जोड़ते हुए बताया कि प्राणायाम एवं बीज मंत्रो के माध्यम से हम अपने जीवन मे सकून प्राप्त कर सकते हैं। रेमेडी क्वीन चेतना कालरा ने मंच का दिशा निर्देश किया।
मंच का संचालन ज्योतिषाचार्य गुरु कुमार विनोद ने किया। जो कि संस्था के सचिव के पद और कार्यरत है। इन्होंने मंच से संबोधित करते हुए बताया कि ज्योतिष के माध्यम से किसी भी व्यक्ति की सटीक जन्म तिथि व समय निकाला जा सकता है। वो भी प्रश्न कुंडली के माद्यम से जिस समय व्यक्ति के पास उसका सही जन्म समय जन्म तिथि व साल का ज्ञान ना हो। उन्होंने बताया 70 प्रतिशत लोगो के पास उनका सही जन्म का ज्ञान नही होता जिस कारण वो ज्योतिष का लाभ नही उठा पाते उसको कैसे ठीक किया जाए उसको संक्षेप में विधिवत तरीक़े से मंच के माध्यम से समझाया।
संस्था की खजांची ज्योतिषाचार्य रणबीर कौर , किरण कपूर ने व हस्त रेखा विशेषज्ञ भारत दवे जी ने सभी विद्धवान जन का माला पहनाकर स्वागत किया। अति विषिष्ठ अतिथि के रूप में ज्योतिषाचार्य नीलिमा जोशी, पंडित नरेंद्र शरण जी ने शिरकत की। विषिष्ठ अतिथि के रुप में पंडित राजीव शर्मा, डॉक्टर योगेश्वर गौड़ा, दीना नाथ साहू, डॉ हिना ओझा, पंडित विनोद भाई शास्त्री, डॉ सुकेश त्रितेया, आध्यात्मिक गुरु आत्मा नाबी, ड़ा राजकुमार अग्रवाल मीनू शर्मा, ने शिरकत की।
नीलिमा जोशी दिल्ली से अपने वक्तव्य में
अवचेतन मन की शक्ति के बारे में गहरी जानकारी दी। कि चेतन मन के पास दस प्रतिशत शक्ति होती है और अवचेतन मन के पास नब्बे प्रतिशत शक्ति होती है। आप के सभी तरह के विचार जो कि राहु के कारक है चाहे सकारत्मक हो या नकारात्मक हो सच हो जाते है जब मेनिफेस्टेशन की गहराई को हम समझ लेते है
पंडित नरेंद्र शरण जी जो राजस्थान के पाली से है ने अपने वक्तव्य में बताया की उन्होंने ज्योतिष को उन्होंने अपने जीवन मे
सेवा के रूप में और सेवा भाव के रुप मे लिया है । पिछले पचास सालो से जनकल्याण के लिए ज्योतिष में अपनी सेवाएं दे रहे है।
पंडित राजीव शर्मा ने मंच के माध्यम से लोगो को ज्योतिष के प्रति जागरूक किया और ज्योतिष की सटीक भविष्यवाणी करने के लिए नए विद्यार्थियों को प्रेरित किया और कहा कि मेरा जो जीवन जो ज्योतिष को समर्पित है ओर कहा अगर ज्योतिष में कोई अच्छा काम करता है तो मैं सदैव उसके साथ हूं और उन्होंने अपने वक्तव्य ने जय भारत जय सनातन का उद्धगोष किया
ज्योतिषाचार्य दीना नाथ साहू ने जो छत्तीसगढ़ से संस्था के कोर कमेटी के सदस्य है उन्होंने आज के प्रपक्ष में ज्ञान दिया के जोतिष से कैसे लाभविन्त हो सकते है।
योगेश्वर गोड़ा ने नक्षत्र पर बखाण प्रकट किया।
संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्षा मुंबई से हिना विजय औज़ा ने अपने संबोधन में रमल ज्योतिष का संक्षेप में वर्णन किया जो प्राचीन विद्याओ में से एक है।
पंडित विनोद भाई शास्त्री मुम्बई से ने भागवत के बारे में ज्ञान दिया। डॉ राजकुमार अग्रवाल इंदौर से ने आने वक्तव्य में बताया कि वो ज्योतिष के साथ साथ समाज मे समाज की भलाई के लिए अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे है मृत्युपरांत आने शरीर के अंगों का दान कर चुके है। तमिलनाडु से गुरु आत्मनाभी जी ने आध्यात्मिक ज्ञान जनकल्याण के लिए सांझा किया।

टीम के सदस्य शिवानी कश्यप , मुम्बई उपाध्यक्ष ऋतुपांडे, महाराष्ट्र, संस्था सलाहकार सुनील सोनी, , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मोनिका हरिरामनी मुम्बई उपाध्यक्ष अश्विन व्यास, महारष्ट्र अध्यक्ष निशा भट्टी, गोवर्धन डसाई, अहमदाबाद अध्यक्षा मोली रावल, रिंकु दामनी, रिंकू चौहान,प्रीति दोषी, सागर भोरे जी ने पूरे कार्यक्रम की अच्छे से देखरेख की।

Please follow and like us:
Pin Share
YouTube
Pinterest
LinkedIn
Share