चण्डीगढ़ : 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर सेक्टर 26 स्थित स्मार्ट एयर प्यूरीफायर टॉवर पर भी तिरंगा फहराया गया। स्मार्ट एयर प्यूरीफायर टॉवर की निर्माता कंपनी पॉयस एयर (प्रा.) लि. के बिज़नेस हेड वरिंदर भटारा ने जानकारी देते हुए बताया कि कम्पनी अब ऐसे स्मार्ट एयर प्यूरीफायर टॉवर पर काम कर रही है जो ईवी ट्रक पर इनस्टॉल करके किसी भी प्रदूषित क्षेत्र में जाकर प्रदूषण रोकेगा। उन्होंने बताया कि इस नए मॉडल के लिए विदेशों में दिखाई जा रही रूचि को देखते हुए इन्हें एक्सपोर्ट करने की योजना पर काम हो रहा है
उल्लेखनीय है कि शहर के सबसे व्यस्त सेक्टर 26 के ट्रांसपोर्ट चौक पर स्थित, यह एयर प्यूरीफायर टॉवर 25 मीटर ऊंचा है तथा ये प्रतिदिन आसपास के वातावरण की 3.88 करोड़ क्यूबिक फीट हवा को साफ करने में सक्षम है।
स्मार्ट एयर प्यूरीफायर टॉवर पर भी तिरंगा लहरा कर मनाया गणतंत्र दिवस
