312वीं मासिक बैठक में स्वाति तिवारी श्रीवास्तव की प्रभावशाली एवं मधुर शास्त्रीय संगीत प्रस्तुति से दर्शक

प्राचीन कला केंद्र, चंडीगढ़ द्वारा आयोजित 312वीं मासिक बैठक कार्यक्रम का आयोजन शनिवार, 11 अक्टूबर 2025 को एम. एल. कौसर सभागार , सेक्टर 35-बी, चंडीगढ़ में किया गया। इस अवसर पर युवा एवं प्रतिभाशाली गायिका सुश्री स्वाति तिवारी श्रीवास्तव ने शास्त्रीय गायन की एक मनोहारी प्रस्तुति दी।

कार्यक्रम की शुरुआत राग पुरिया धनाश्री से हुई, जिसमें उन्होंने विलंबित ख्याल पर आधारित बड़े ख्याल की रचना “बल बल जाऊँ ” प्रस्तुत की जोकि एक ताल पर आधारित थी । भावपूर्ण गायन शैली से उन्होंने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके पश्चात, उन्होंने छोटे ख्याल की रचना मध्य लय की रचना “मुश्किल करो आसान ख्वाजा मोरे” सुनाया, जिसने कार्यक्रम की गति और भी तीव्र कर दी। अपनी प्रस्तुति को और ऊर्जावान बनाते हुए,स्वाति ने द्रुत तीन ताल की रचना “पायलिया झंकार मोरी पेश की जो श्रोताओं के बीच अत्यंत लोकप्रिय रही और तालियों की गड़गड़ाहट के साथ सराही गई।। कार्यक्रम के अंतिम भाग में अति द्रुत में टप्पा ख्याल “महादेव मुकुंद मुरारी ” ” प्रस्तुत किया, जिसे श्रोताओं ने खूब सराहा। कार्यक्रम का समापन स्वाति ने राग काफी में निबद्ध तीन ताल में तराना पेश करके किया।
स्वाति का मंच पर श्री ऊजित उदय ने तबले पर एवं डॉ देवेंद्र वर्मा ने हारमोनियम पर संगत करके कार्यक्रम को और भी प्रभावशाली बनाया।
कार्यक्रम में संगीत प्रेमियों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही, और सभी ने इस शाम को संगीत से सजी एक अविस्मरणीय अनुभूति बताया।

डॉ. शोभा कौसर (रजिस्ट्रार) व श्री सजल कौसर (सचिव) ने सभी संगीत प्रेमियों को कार्यक्रम में भाग लेने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम के अंत में कलाकारों को सम्मानित किया गया।

Please follow and like us:
Pin Share
YouTube
Pinterest
LinkedIn
Share