यशिका शर्मा नजर आयेगी दंगल टीवी शो रिमझिम में

( मेहनत और लगन से बनाई पहचान)
एक कलाकार जो छोटी सी उम्मीद मे , अपनी माॅ का हाथ पकड़कर चली थी मेहनत और लगन ने आज दंगल टीवी के मंच पर खड़ा कर.दिया । पिंजोर की रहनेवाली यशिका शर्मा टीवी शो रिमझिम के मुख्य किरदार में नजर आएगी , जो 13 अक्टूबर से दंगल टीवी पर आएगा।
यशिका शर्मा स्टार अकेडमी डेराबस्सी की छात्रा है, उन्होंन अकेडमी और अपने माता पिता का नाम हमेशा रौशन किया है , छोटी उम्र से ही यशिका अच्छी कलाकार थी , कई गाने , भजन , सीरियल उन्होंन पहले भी किया है । उनकी माॅ की मेहनत सराहनीय है , पिजोर से सिखाने के लिए डेराबस्सी लाना शूटिंग के लिए अलग अलग जगह ले जाना बहुत कठिन है पर उन्होंन कर.दिखाया , उनकी मेहनत ने ये साबित किया की बेटियों को मौका तो दो , वो आसमान छू लेंगी ।
स्टार अकेडमी की प्रभारी प्रिया सिंह ने ये सारी जानकारी देते हुए बताया कि , उन्हे पहले दिन से ही यशिका की काबिलियत पर भरोसा था । उन्होंने कहा यशिका की सफलता उन सब बच्चो और उनके अभिभावकों के लिए एक प्रेरणा है , कि अगर आप मेहनत करोगे , सफलता आपके कदम चमेली |

Please follow and like us:
Pin Share
YouTube
Pinterest
LinkedIn
Share