वृद्धजनों के लिए आधार प्रमाणीकरण में आईरिस स्कैन एवं चेहरे की पहचान शामिल करने हेतु प्रधानमंत्री जी का हार्दिक आभार : देवशाली

 

फिंगरप्रिंट मिलान के अतिरिक्त अन्य विकल्पों से वृद्धजन होंगे लाभान्वित : देवशाली

प्रत्येक वृद्धजन तक जनहित योजनाओं का लाभ पहुँचाना चाहती है मोदी सरकार : देवशाली

 

पूर्व निगम पार्षद शक्ति प्रकाश देवशाली ने भारत सरकार द्वारा उनके सुझावों पर निर्णय लेते हुए वृद्धजनों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए आधार प्रमाणीकरण प्रक्रिया में फिंगरप्रिंट के अतिरिक्त आईरिस स्कैन और चेहरे की पहचान (Face Authentication) विकल्प उपलब्ध कराने के निर्णय का स्वागत किया है। देवशाली ने 21 अगस्त को विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर अवगत कराया था की बुजुर्ग व्यक्तियों की त्वचा की प्राकृतिक उम्र बढ़ने के कारण समय के साथ उनके फिंगरप्रिंट की गुणवत्ता में गिरावट आ जाती है और जब वे सरकार की जनहित योजनाओं का लाभ प्राप्त करने का प्रयास करते हैं तो उनका बायोमेट्रिक मिलान विफल हो जाता है और योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाता। जिसके प्रत्युत्तर में 30 सितम्बर को प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा सूचित किया गया कि प्रमाणीकरण की प्रक्रिया को सुगम बनाते हुए इसमें आईरिस स्कैन तथा चेहरे की पहचान को भी शामिल कर लिया गया है।

देवशाली ने कहा कि यह कदम उन वरिष्ठ नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण राहत है, जिनके फिंगरप्रिंट उम्र अथवा शारीरिक कारणों से स्पष्ट नहीं रहते और उन्हें सरकारी योजनाओं एवं सेवाओं का लाभ लेने में कठिनाई होती थी। इस निर्णय से अब वे आईरिस स्कैन या चेहरे की पहचान के माध्यम से सुगमता और बिना बाधा सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे।

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इस संवेदनशील और दूरदर्शी निर्णय के लिए हृदय से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह वास्तव में “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास ” के संकल्प को साकार करता है। यह बदलाव डिजिटल इंडिया के उस विजन को भी मजबूत करता है, जिसके तहत तकनीक को हर नागरिक के लिए सुलभ, सुरक्षित और सरल बनाया जा रहा है। सरकार का निर्णय यह दर्शाता है की केंद्र सरकार वरिष्ठ नागरिकों और वृद्धजनों तक सरकारी जनहित योजनाओं का लाभ हर हाल में पहुँचाना चाहती है।

देवशाली ने आशा व्यक्त की कि आईरिस स्कैन एवं फेस ऑथेंटिकेशन विकल्पों के चलते आधार आधारित सेवाओं में पारदर्शिता, सुविधा और विश्वसनीयता का नया अध्याय जुड़ेगा और वृद्धजन बिना किसी परेशानी के अपने अधिकार और योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकेंगे।

Please follow and like us:
Pin Share
YouTube
Pinterest
LinkedIn
Share