आदर्श रामलीला पंचकूला सेक्टर 5 रामलीला में आज हुआ सीता स्वयंवर का मंचन।

 

विश्व के सबसे लंबे रावण के पुतले का दहन करने वाले पंचकूला के आदर्श रामलीला एवं ड्रामाटिक क्लब सेक्टर 5 पंचकूला द्वारा पंचकूला के शालीमार बाग स्थित दशहरा ग्राउंड में रामलीला का मंचन किया जा रहा है, जिसमें आज सीता ताड़का वध, मारीच सुबाहु वध, सीता स्वयंवर के साथ रावण बाणासुर संवाद एवं परशुराम लक्ष्मण संवाद का दृश्य कथा का मंचन किया गया। आदर्श रामलीला समिति के महासचिव प्रदीप कुमार कांसल ने आज की रामलीला के मंचन को लेकर बताया कि श्री राम के स्वरूप में सौरभ शर्मा ने बहुत ही सुंदर अभिनय किया और उनके द्वारा बोले गए संवादों से दर्शक मंत्र मुग्ध हो गए। उन्होंने बताया कि कल सीता विवाह का मंचन किया जाएगा, जिसमें आदर्श रामलीला समिति के परिवार के सदस्य कलाकारों के रूप में भूमिका निभाएंगे एवं बहुत ही अच्छा संवाद रामलीला मंच पर प्रस्तुत करेंगे। आदर्श रामलीला समिति के मीडिया प्रभारी रवीश गौतम ने कहा कि उनका प्रयास है कि सनातन धर्म का ज्यादा से ज्यादा प्रचार हो सके और रामलीला के माध्यम से भगवान श्री राम के चरित्र को दर्शन एवं उनके संस्कार को लोगों के जीवन में शामिल करना ही इस रामलीला का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने बताया कि आज रामलीला के मंचन के बाद लीला देखने आया बच्चों से आज की रामलीला से जुड़े सवाल पूछे गए जिसका जवाब देने पर उन्हें समिति द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। जय हिंद जनाब अखबार के स्टेट हेड ओम प्रकाश राय को भी आदर्श रामलीला समिति के आयोजन एवं मीडिया प्रबंधन में सहयोग करने के लिए आदर्श रामलीला समिति के प्रधान रमेश चड्डा एवं महासचिव अमित गोयल द्वारा सम्मानित किया गया।

Please follow and like us:
Pin Share
YouTube
Pinterest
LinkedIn
Share