निकाले गए 100 फायरमैन के लिए कमिश्नर से मिले, सीनियर डिप्टी मेयर ओर डिप्टी मेयर

  • सीनियर डिप्टी मेयर जसबीर सिंह बंटी और डिप्टी मेयर तरुणा मेहता मिली कमिश्नर से, उठाया फायरमैन का मुद्दा

आज नगर निगम कमिश्नर से सीनियर डिप्टी मेयर जसबीर सिंह बंटी ओर डिप्टी मेयर तरुणा मेहता ने निकाले गए 100 के करीब फायरमैन का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि जो कर्मचारी पिछले सात से दस सालों से कार्यरत है उन्हें निकालना नाइंसाफी है। कई कर्मचारी तो किसी ओर डिपार्टमेंट से फायर डिपार्टमेंट में गए थे। उन्हें क्यों निकाला जा रहा है जैसे अन्य डिपार्टमेंट के कर्मचारियों को दुबारा रखा गया उन्हें भी रखा जाए ताकि वो अपने परिवार का पालन पोषण सुचारू रूप से कर सके। उसपर कमिश्नर ने आश्वासन देते हुए कहा कि निकाले गए फायर डिपार्टमेंट के कर्मचारियों के इशू को दोबारा रीएग्जामिन किया जाएगा और जल्द ही इसका हल निकाला जाएगा। इसके इलावा स्काडा से निकले गए कर्मचारियों ओर ट्रांसफर इम्प्लाइज की प्रमोशन का मुद्दा भी उठाया।

Please follow and like us:
Pin Share
YouTube
Pinterest
LinkedIn
Share