गुरु पूर्णिमा पर श्री साई धाम में साईं बाबा को स्वर्ण जड़ित रूद्राक्ष की माला भेंट की किन्नर बंटी महंत ने

  • 108 रूद्राक्ष मणकों की माला पर जड़ित किया गया है 300 ग्राम स्वर्ण
  • लम्बी लाइनों में लगकर भक्तों ने गंगा जल से कराया बाबा का जलाभिषेक

चण्डीगढ़ : आज गुरु पूर्णिमा देशभर में मनाई गई। इस अवसर पर श्री साई धाम, से. 29 में बड़ा आयोजन किया गया। सारा दिन कई कार्यक्रम हुए। आमजन अपने-अपने गुरु की अपनी श्रद्धा अनुसार पूजा-अर्चना कर गुरु के प्रति अपना समर्पण भाव अर्पित करते हैं। इसी प्रकार चण्डीगढ़ किन्नर समाज की ओर से किन्नर बंटी महंत द्वारा बाबा को स्वर्ण जड़ित रूद्राक्ष की माला का विधिवत मंत्रोच्चार से पूजा करने के उपरान्त 108 मणकों की स्वर्ण जड़ित माला का बाबा को माल्यार्पण किया। 108 रूद्राक्ष मणकों की माला पर 300 ग्राम स्वर्ण जड़ित किया गया है। उल्लेखनीय है कि किन्नर बंटी महंत ने पिछले वर्ष भी गुरु पूर्णिमा पर बाबा को स्वर्ण मुकुट भेंट किया था। मंदिर परिसर में आज दोपहर की आरती के बाद 201 साधुओ को लंगर व वस्त्र भी बांटे गए। इससे पूर्व विशेष तौर पर हरिद्वार से लाए गए गंगा जल से साईं बाबा की प्रतिमा का साईं भक्तों ने लम्बी लाइनों में लगकरअपने हाथों से मंगल स्नान करवा कर जलाभिषेक किया। प्रात:पांच बजे बाबा की कांकड़ आरती हुई। ततपश्चात पुरुष भक्तों द्वारा बाबा की प्रतिमा को मंगल स्नान करवाया गया। इसके बाद बाबा का अभिषेक व बाबा को भोग अर्पण किया गया। बाद में महिला भक्तों द्वारा बाबा को पुष्पाजंलि भेंट की गई। सुबहआठ बजे साईं सच्चरित्र का पाठ आरंभ हुआ जो सायं छह बजे संपन्न हुआ। दोपहर को बाबा की मध्यान्ह आरती के बाद सामूहिक भोज हुआ। साढ़े छह बजे सायं बाबा की धूप-आरती व चाय प्रसाद आदि का लंगर बरताया गया।

Please follow and like us:
Pin Share
YouTube
Pinterest
LinkedIn
Share