- उत्तरकाशी विकास परिषद चंडीगढ़ द्वारा माता की चौकी आयोजित
चण्डीगढ़: उत्तरकाशी विकास परिषद, चंडीगढ़ द्वारा उत्तराखंड की सांस्कृतिक और धार्मिक परंपराओं को जीवंत बनाए रखने के उद्देश्य से आज माता की चौकी का भव्य आयोजन आयोजन श्री परशुराम भवन, सेक्टर 37 में किया गया। इस अवसर पर मेयर हरप्रीत कौर बबला
एवं भारत सरकार के एडीशनल सॉलिसिटर जनरल सत्य पाल जैन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।उनके साथ ही प्रसिद्ध भजन गायक पंकज भट्ट एंड पार्टी (ऋषिकेश वाले) ने अपने उत्तराखंड की भाषा मे गणेश वंदना दै णा होया खोली का गणेशा हे, दै णा होया मोरी का नारेणा हे…
तू कितनी अच्छी है, तू कितनी भोली है, प्यारी प्यारी है ओ माँ, गंगोत्री की गंगा, माँ भगवती तू दैनी हो जय गढ़वाली भजन, जय दुर्गे दुर्गा भवानी,
अष्ट भुजा वाली माता, अष्ट भुजा वाली माँ, शक्ति स्वरूपिणी आदि का गायन किया।
इस अवसर पर विशेष अतिथि विनीत जोशी, प्रवक्ता, भाजपा पंजाब, सुनीता शर्मा, महिला ब्राह्मण सभा, हरियाणा और विशेष रूप से देहरादून से पंडित राम भूषण विजवान, राष्ट्रीय प्रवक्ता, भारतीय गौ क्रांति मंच और टिहरी विकास परिषद, उत्तराखंड कला मंच, देवालय पूजक परिषद के सभी कार्यकारिणी सदस्यों सहित
उत्तरकाशी विकास परिषद, चंडीगढ़ के संस्थापक आचार्य चन्द्रभूषण, अध्यक्ष इश्वर दत्त बिजल्वाण, महासचिव चिन्ता मणी जोशी, कोषाध्यक्ष गया प्रसाद मिश्रा समस्त कार्यकारिणी के साथ एवं उत्तराखंड प्रकोष्ठ से बीएस बिस्ट उपस्थित रहे।कार्यक्रम उपस्थित रहे।