कुमारहटी मे राजा वीरभद्र सिह ओपन नैशनल बैडमिटन प्रतियोगता 25 से 28 सितम्बर को I
कुमारहट्टी, 12 सितंबर।
प्रतियोगिता मे लगभग एक दर्जन अंतराष्ट्रीय खिलाडी भी खेलेगे I
धर्मपुर(सोलन)कुमारहटी वैलफेयर सोसायटी की और से स्पोर्टस स्टेडियम मे चार दिवसीय राजा वीरभद्र सिह मैमोरियल नैशनल ओपन इनविटेशनल बैडमिटन प्रतियोगिता का आयोजन स्पोर्टस स्टैडियम मे 25 से 28 सितम्बर को आयोजित किया जाऐगा I प्रतियोगिता के शुभारम्भ पर प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिहं बतौर मुख्यअतिथि शिरकत करेगे जबकि कसौली के विधायक विनोद सुल्तानपुरी व नालागढ के विधायक बाबा हरदीप सिह विशेष अतिथि के रूप मे शिरकत करेगे I नैशनल प्रतियोगिता मे देश के 14 राज्य के 400 खिलाडीयो के भाग लेने की सभावना है I प्रतियोगिता मे बैडमिटन के अंतराष्ट्रीय खिलाडी भी भाग लेगे I जिन राज्य के खिलाडी नैॆशनल प्रतियोगिता मे भाग लेगे I उनमे गोआ,महाराष्ट्रा,गुजरात,छतीसगढ,युपी,मध्यप्रदेश,दिल्ली,पंजाब,चंडीगढ,हरियाणा,उतराखंड,जम्मु कश्मीर,हिमाचल प्रदेश,उडीसा,केरला आदि राज्य शामिल है I प्रतियोगिता के आयोजक व सोसायटी के अध्यक्ष रमेश चौहान व मास्टर अंतराष्ट्रीय बैडमिटन खिलाडी बीके जोशी ने बताया की इस प्रतियोगिता मे देश के अंतराष्ट्रीय खिलाडी भी भाग लेगे I प्रतियोगिता की खास बात प्रदेश मे अंतराष्ट्रीय लेवल का बैडमिटन कोट व नैशनल लेवल के रैफरी मैच को करवांऐगे I खेल परिसर मे चार टीमे एक साथ खेल सकेगी I लाईव स्कोर बोर्ड के माध्यम से स्कोर देखा जा सकेगा I
