लक्ष्य ज्योतिष संस्थान द्वारा जीरकपुर स्तिथ एक होटल में आयोजित किए गए ज्योतिष सम्मेलन में आचार्य हस्तरेखा विशेषज्ञ नवदीप मदान को शिरोमणि ज्योतिष अवार्ड से सम्मानित किया गया. इस सम्मेलन के सह आयोजक आचार्य रोहित व स्वामी ओमनाथ महामंडलेश्वर ने कहा कि आचार्य नवदीप ज्योतिष क्षेत्र में विशेष पहचान बन चुके हैं और इनको सम्मानित करना हमारे लिए भी सम्मान का विषय है. वही आचार्य नवदीप मदान ने बताया कि वह लंबे अरसे से इस क्षेत्र से जुड़े हैं तथा ज्योतिष को लोक और समाज कल्याण का माध्यम मानते हैं वह लोगों को ज्योतिष के माध्यम से उनकी समस्याओं का निदा न तो देते ही है साथ-साथ लोगों को ज्योति क्षेत्र में शिक्षित करने के लिए क्लास भी लगाते हैं.
ज्योतिष सम्मेलन में आचार्य हस्तरेखा विशेषज्ञ नवदीप मदान को शिरोमणि ज्योतिष अवार्ड से सम्मानित
