आदर्श रामलीला पंचकूला की सबसे पुरानी रामलीला समिति- तरुण भंडारी

  • आदर्श रामलीला रखे रामलीला आयोजन से सनातन धर्म का हो रहा है प्रचार प्रसार – अरुण ग्रोवर

पंचकूला, 27 सितंबर

आदर्श रामलीला एवं ड्रामाटिक क्लब पंचकूला सेक्टर 5 द्वारा शालीमार बाग दशहरा ग्राउंड में आयोजित हो रहे रामलीला मंचन में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के राजनीतिक सलाहकार तरुण भंडारी ने शिरकत की। उन्होंने कहा कि पिछले 45 वर्षों से पंचकूला की सबसे पुरानी रामलीला होने का गौरव आदर्श रामलीला सेक्टर 5 को है। बचपन से ही मैं इस रामलीला को देखने आता हूं तरुण भंडारी ने कहा कि जिस तरह से आदर्श रामलीला के सदस्य पुरी मेहनत से रामलीला का मंचन कर सनातन धर्म का प्रचार कर रहे हैं इसके लिए संस्था के प्रधान रमेश चढ़ा महासचिव अमित गोयल और मीडिया प्रभारी रवीश गौतम का कार्य काफी सराहनीय है और लोगों को इस रामलीला में बढ़ चढ़कर भाग लेना चाहिए एवं अपना सहयोग देकर आदर्श रामलीला को आर्थिक रूप से मजबूत करना चाहिए ताकि भविष्य में भी आदर्श रामलीला द्वारा रामलीला का मानसून होता रहे इस अवसर पर तरुण भंडारी ने संस्था को 21000 रुपए का दान देते हुए कहा कि उनका प्रयास रहेगा की शालीमार बाग दशहरा ग्राउंड में सरकार की तरफ से उन्हें जो भी रियायत मिल सके वह उसे दिलाने का प्रयास करेंगे, क्योंकि आदर्श रामलीला रामलीला का मंचन सनातन धर्म के प्रचार के लिए कर रही है ना कि किसी आर्थिक लाभ के लिए कर रही है।

पंचकूला एवं हरियाणा के लोगों में भगवान श्रीराम के जैसे संस्कार एवं चरित्र निर्माण के लिए आदर्श रामलीला द्वारा रामलीला का मंचन कराया जाता है ऐसे में हरियाणा सरकार को इनके द्वारा आयोजित किए जाने वाले रामलीला एवं दशहरा के लिए शालीमार बाग ग्राउंड को इन्हें निशुल्क उपलब्ध कराया जाना चाहिए ताकि सनातन धर्म का ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रचार हो सके।

रामलीला मंचन के दौरान अमरटैक्स के चेयरमैन अरुण ग्रोवर ने आदर्श रामलीला को दान एवं सहयोग के रूप में 51000 देने की घोषणा की। ग्रोवर का कहना था कि जिस तरह से पिछले 45 वर्षों से आदर्श रामलीला के सदस्य पूरी मेहनत के साथ रामलीला एवं दशहरा मेले का आयोजन कर रहे हैं एवं लोगों में सनातन धर्म के प्रति जिस तरह से जागरूकता फैला रहे हैं यह काफी सराहनीय कार्य है और आने वाले समय में इन्हीं आयोजनों से सनातन धर्म की रक्षा होगी।

इस अवसर पर आदर्श रामलीला के प्रधान रमेश चढ़ा, अमरटैक्स के चेयरमैन एवं प्रोपराइटर अरुण ग्रोवर, महासचिव अमित गोयल, वरिष्ठ उप प्रधान प्रदीप कांसल, सुभाष पपनेजा, मीडिया प्रभारी रवीश गौतम, रवि अरोड़ा के साथ सहयोगी ओम प्रकाश राय के सहित आदर्श रामलीला के सभी सदस्य उपस्थित रहे।

Please follow and like us:
Pin Share
YouTube
Pinterest
LinkedIn
Share