जागृति रामलीला कमेटी के चौथे दिन राम को वनवास का सीन दिखाया

चंडीगढ़ के सेक्टर 23 में जागृति रामलीला कमेटी के चौथे दिन राम को वनवास का सीन दिखाया गया। इससे पूर्व में केकई और मंथरा की वार्तालाप दिखाई गई जिसमें मंथरा केकई को अपने पुत्र भरत को राजगद्दी दिलाने के लिए उकसाती है। तत्पश्चात केकई राजा दशरथ के समक्ष अपनी मांग रखती है जिसके अनुसार उसे राम के लिए 14 वर्षों का बनवास और अपने पुत्र भरत के लिए राज सिंहासन चाहिए। इसके बाद जब राम को यह फैसला सुनाया जाता है तो वह प्रेमपूर्वक इसे ग्रहण कर लेता है। और इसलिए माता सीता भी अपने पति के साथ वनों मे जाने की जिद करती है। यह सब सुनकर लक्ष्मण भी भड़क जाता है और साथ चलने की जिद करता है। और इस प्रकार राम, सीता और लक्ष्मण वनों को प्रस्थान करते हैं।
दशरथ के रूप में आर. एस. वर्मा, केकई के रूप में मीनाक्षी, राम के रूप में हिमांशु और माता सीता के रूप में सोनिका भाटिया ने अपनी अदाकारी से दर्शकों का मन मोह लिया।

Please follow and like us:
Pin Share
YouTube
Pinterest
LinkedIn
Share