श्री बद्री केदार रामलीला सेक्टर 46 में प्रारंभ:
मुख्य अतिथि जतिंदर भाटिया जी ने किया शुभारंभ
चंडीगढ़:–श्री बद्री केदार रामलीला सेक्टर 46 में सोमवार 22 सितंबर से प्रारंभ हो गई है। श्री सनातन धर्म मंदिर सेक्टर 46 के प्रधान श्री जितेंद्र भाटिया जी बतौर मुख्य अतिथि रामलीला का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मंदिर के सभी पदाधिकारी सुशील सोबत, डीडी शर्मा, आरके जोशी, जोली, त्रिखा आचार्य, पंडित गोपाल शुक्ला और आचार्य शैलेंद्र गोदियाल सम्मिलित रहे।
ज्ञात रहे कि श्री बद्री केदार रामलीला कमेटी पिछले 25 वर्ष से मंदिर 46 के सहयोग से रामलीला का आयोजन कर रही है। जोकि चंडीगढ़ में सबसे नंबर वन पोजीशन और सबसे अच्छे कलाकारों के द्वारा किया जा रहा है।इसके प्रधान आनंद प्रसाद शर्मा, सभापति भूपेंद्र शर्मा, और महासचिव वीरपाल सिंह नेगी हैं। इन्होंने जितेन्द्र भाटिया एवं सभी सभासद् को श्री रामदरवार की सुन्दर प्रतिमा देकर सम्मानित किया।
शुभारंभ के पश्चात रामलीला के पहले सीन के मंचन फरमाया गया। जिसमें श्रवण कुमार जी अपने माता-पिता को जल पिलाने के लिए सरयू नदी के पास जाते हैं और राजा दशरथ उन्हें हिंसक पशु समझकर अपना शब्दभेदी बाण चला देते हैं। जिससे श्रवण कुमार घायल हो जाते हैं और राजा से कहते हैं कि मेरे माता-पिता को जल पिला दो। राजा दशरथ जल लेकर गए तो माता पिता पहचान गए कि यह उनका पुत्र श्रवण नहीं है। पता लगा कि उसकी मृत्यु हो गई है, तो वो राजा दशरथ को श्राप देते हैं।
श्री जितेंद्र भाटिया ने अपने संबोधन में सभी के लिए संदेश दिया की रामलीला में भगवान राम की जीवन कथा और मर्यादा में रहकर के अपने परिवार के साथ-साथ अपने देश के प्रेम को दर्शाता है। तो सभी को रामलीला देखने जरूर आना चाहिए और अपने बच्चों को भी लेकर आना चाहिए। जिससे उन्हें अच्छे संस्कार प्राप्त हो सके।
