इक प्यार का नगमा है कार्यक्रम में संतोष कटारिया के संगीत ने जादू बिखेरा

अमरपाल नूरपुरी

चण्डीगढ़ : टैगोर थिएटर, सैक्टर-18 में जया गोयल सोशल वैलफेयर सोसाइटी द्वारा आयोजित संगीतमय कार्यक्रम इक प्यार का नगमा है प्रस्तुत किया गया जिसमें जाने माने संगीतकर संतोष कटारिया के संगीत सायोजन ने दर्शकों को प्रभावित किया . स्मरण रहे की संतोष कटारिया सैंकड़ो हिंदी पंजाबी गीतों के अलावा कई पंजाबी फीचर फिल्मों का संगीत निर्देशन भी कर चुके है और संगीत के क्षेत्र में उनकी एक अलग पहचान है.कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि डेराबस्सी के विधायक कुलजीत रंधावा ने दीप प्रज्वलित कर किया उनके साथ डेराबस्सी एमसी की प्रेसिडेंट आशु उपनेजा भी उपस्थित रहीं। संस्था की संचालक एवं समाजसेवी जया गोयल ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण 22 पीस ओर्केस्ट्रा एवं लाइव बैंड रहा।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में चण्डीगढ़ के अलावा पंजाब, हरियाणा व दिल्ली, मुंबई से आये 55 शौकीन गायक-गायिकाओं ने अपनी प्रस्तुतियां दीं जिन्होंने लता मंगेशकर, किशोर कुमार, मुकेश, मोहम्मद रफी और आशा भोंसले द्वारा गाए गए एक से बढ़ के एक सुरीले गानों से श्रोताओं पर सुरमई जादू कर दिया। खुद जया गोयल ने इक प्यार का नगमा है और चंदन सा बदन, चंचल चितवन गाकर श्रोताओं को पुराने फ़िल्मी गानों के सुनहरी युग में ले गईं, जबकि तनिष्का मठारू ने सत्यम शिवम सुंदरम गाकर माहौल को भक्तिरस में डुबो दिया। युगल गीतों में संजय और इंदु बाला ने वादा कर ले साजना तथा अवतार और पूनम ने अभी न जाओ छोड़कर गाकर खूब तालियां बटोरी। कार्यक्रम का मंच संचालन पुनीता बावा ने किया

इस अवसर पर डॉ. मंजीत बल, साधना सांगर, गुलशन सोनी, आदर्श गोयल, डॉ. सुधांशु शेखर उमेश गोयल, रमेश गुप्ता, मनुज मित्तल, ज्योति गोयल, नेहा मित्तल, उषा गुप्ता आदि भी मौजूद रहे।

Please follow and like us:
Pin Share
YouTube
Pinterest
LinkedIn
Share