चण्डीगढ़ : श्री गुरु रामदास जी के प्रकाश पर्व पर आज गुरुद्वारा पातशाही दसवीं, सेक्टर 8-सी से नगर कीर्तन निकाला गया जो सेक्टर 8 से होकर सेक्टर 9, 10, 11, पंजाब यूनिवर्सिटी के गेट नं. 1 और गेट नं. 2, सेक्टर 15, 16, सेक्टर 23 बाल भवन व गुरुद्वारा साहिब सेक्टर 23 से सेक्टर 22 की मार्केट होते हुए अंत में गुरुद्वारा साहिब सेक्टर 22 में देर शाम को संपन्न हुआ।
रास्ते में संगतों ने गतका के हैरतअंगेज करतब प्रदर्शित करके श्रद्धालुओं को रोमांचित कर दिया।
