एडीजीपी वाई पूरण कुमार के परिवार को जल्द से जल्द न्याय दे हरियाणा सरकार :-पवन बंसल

चण्डीगढ़ (13-10-2025) आज पूर्व रेलमंत्री पवन कुमार बंसल एडीजीपी पूर्ण कुमार के परिवार का ढांढस बँधाने उनके आवास पर पहुँचे और परिजनों से बातचीत कर उनका दर्द साझा किया और इस दुख की घड़ी में हरियाणा सरकार से तत्काल न्याय की माँग की ।
पवन बंसल और इंटक अध्यक्ष नसीब जाखड़ ने कहा कि एक हफ़्ता बीतने के बाद भी हरियाणा सरकार आरोपियों पर कोई कार्यवाही नहीं कर रही है ।वाई पूरण कुमार के सुसाइड नॉट में साफ़ साफ़ लिखा है कि उनको बहूत प्रताड़ित किया गया है ।उनको मंदिरों में जाने से रोका गया है और इतना ही नहीं उनके पिता कें अंतिम दर्शनों के लिए भी उन्हें नहीं जाने दिया गया ।ट्रांसफ़र मैटर पर भी उनको को बार- बार परेशान किया जाता रहा है ।सभी आरोपियों के नाम सुसाइड नॉट में साफ़-साफ़ लिखे हैं। उसके बावजूद भी आरोपियों की गिरफ़्तारी नहीं हुई है ।
पवन बंसल ने कहा की कांग्रेस पार्टी की और से हम कड़े शब्दों में निंदा करते हैं ।और तत्काल प्रभाव से सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की माँग करते हैं ।क्योंकि एक हफ़्ते अभी तक पोस्टमार्टम नहीं हुआ हुआ है ।और न्याय की गुहार में परिजनों ने दाह संस्कार भी नहीं किया है।

Please follow and like us:
Pin Share
YouTube
Pinterest
LinkedIn
Share