रोज फेस्टिवल के अवसर पर 233 लोगों ने रेड क्रॉस भवन, सैक्टर 16, चंडीगढ़ में किया रक्तदान

चंडीगढ़ 26.2.2024 – 52वें रोज़ फैस्टिवल के अवसर पर इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी, पंजाब स्टेट, ब्रांच चंडीगढ़ एवं श्री शिव कांवड़ महासंघ चैरिटेबल ट्रस्ट, पंचकुला द्वारा ब्लड बैंक, पीजीआई चंडीगढ़, जीएमसीएच चंडीगढ़ एवं जीएमएसएच, चंडीगढ़ के सहयोग से रेड क्रॉस भवन सेक्टर 16 चंडीगढ़ में रक्तदान जागरूकता शिविर लगाया गया।

रक्तदान जागरूकता शिविर का उद्घाटन पंजाब पुलिस के एडिशनल डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस अमरदीप सिंह राय आईपीएस एवं इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी पंजाब स्टेट ब्रांच के सेक्रेटरी सरदार शिवदुलार सिंह ढिल्लों आईएस रिटायर्ड के कर कमलों द्वारा किया गया। उन्होंने रोज फेस्टिवल में आए युवाओं का आहवान किया कि वह इस नेक कार्य में बढ़-चढ़कर भाग ले और एक स्वस्थ व्यक्ति का इंसानी, नैतिक और सामाजिक दायित्व बनता है कि वह स्वंय को रक्तदान के लिए तैयार रखे। हर स्वस्थ व्यक्ति को इसलिए भी रक्तदान करना चाहिए क्योंकि रक्त का कोई दूसरा विकल्प नहीं है।

श्री शिव कावड़ महासंघ चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रधान राकेश कुमार संगर ने बताया कि आजकल सभी अस्पतालों में रक्त एवं रक्त कंपोनेंट्स की बहुत कमी है और रक्तदान का मकसद उन मरीजों की मदद करना है जिनकी जिंदगी की डोर रक्त की कमी से कमजोर पड़ जाती है। रक्तदान शिविर लगाकर रक्त की कमी को पूरा करने का प्रयास किया जाता है। तीन दिवसीय रक्तदान जागरूकता शिविर में 233 युवाओं ने रक्तदान किया और 115 को स्वास्थ्य संबंधी कारणों से रक्तदान करने से मना किया । रक्तदान शिविर में डिप्टी सेक्रेटरी जसबीर सिंह, नवीन शर्मा, फील्ड ऑफिसर अमरजीत सिंह और पंजाब रेड क्रॉस के स्टाफ का काफी सहयोग रहा।

इस अवसर पर श्री शिव कांवड़ महासंघ चैरिटेबल ट्रस्ट के दीपक शर्मा, लक्ष्मण सिंह रावत, सतगुरु प्रसाद, हरबंस लाल सिंगला, राजेंद्र कौशल, मक्खन सिंह, गुलशन कुमार, दिव्य गुप्ता, सुरेंद्र सिंह, संजोगिता, राजकुमारी, एनके सिंगला एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। रक्तदाताओं को प्रशंशा पत्र, समृति चिन्ह एवं बेज देकर प्रोत्साहित किया।

Please follow and like us:
Pin Share
YouTube
Pinterest
LinkedIn
Share