इस बार होगा बदलाव, सैकड़ों लोगों ने की जनसभा में शिरकत : : प्रेम गर्ग

 

  • भूतपूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी को पराजित करने वाले आप नेता रहे मौजूद

खड़कमंगोली में गरजे प्रेम गर्ग , कहा तंग आ चुकी है जनता रिवायती पार्टियों से, दिल्ली व पंजाब के बाद इस बार हरियाणा में बदलाव की बारी है ।सैकड़ों लोगों की जनसभा में प्रेम गर्ग ने कहा कि प्रदेश में एक दशक से पर्ची व खर्ची का माहौल है, जनता बेरोजगारी से त्रस्त है , पूरे प्रदेश में विकास का अभाव है , इसीलिए बदलाव के पूरे पूरे आसार हैं ।
प्रेम गर्ग ने कहा कि आम आदमी पार्टी जन साधारण के हितों की रक्षा करने वाले पार्टी है , शिक्षा हेल्थ के क्षेत्र में आम आदमी पार्टी जनसाधारण की सुविधाओं का विशेष ख्याल रखती है , यह दिल्ली व पंजाब के सफल मॉडल से जगजाहिर है। इस बार पंचकुला को एक पढ़ा लिखा और ईमानदार उम्मीदवार मिला है और पंचकुला के वोटरों का अब दायित्व है ईमानदारी को जीतायें।

Please follow and like us:
Pin Share
YouTube
Pinterest
LinkedIn
Share