प्रोफेट वजिन्दर सिंह की छवि को बदनाम करने की बताया चाल
आरोपों को निराधार और बेबुनियाद बताया
चंडीगढ़:–कपूरथला की लड़की द्वारा बीते कल मोहाली में कई गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रोफेट वजिन्दर सिंह पर लगाए गए दुष्कर्म के आरोपो को सिरे से नकारते हुए पास्टर वजिन्दर सिंह मिनिस्ट्री के सदस्यों ने इन आरोपों को बेबुनियाद और निराधार बताया और इन आरोपों को पास्टर की छवि खराब करने और ब्लैकमेल करने का जरिया बताया।
चंडीगढ़ प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में पास्टर सुरजीत थापर और पास्टर जसपाल मसीह ने बताया कि कपूरथला की रहने वाली लड़की और उसके परिजनों द्वारा गत दिवस प्रोफेट वजिन्दर सिंह पर यौन उत्पीड़न के जो आरोप लगाए हैं, वो सब बेबुनियाद हैं। उन्होंने बताया कि हकीकत में प्रोफेट वजिन्दर जी का एक अन्य मामले में 2 दिन बाद फैसला आने वाला है। जिसमे वो शत प्रतिशत निर्दोष साबित होने वाले है। धर्म के प्रचार प्रसार के लिए किए जा रहे कार्यों से उनको मिल रही प्रसिद्धि उनके विरोधियों को रास नही आ रही। जिसके चलते ही यह सारा प्रपंच रचा गया है, ताकि प्रोफेट वजिन्दर सिंह की छवि को बदनाम कर उन्हें फिर से किसी न किसी लफड़े में फंसा कर रखा जाए।