कोई भी दुकानदार ले सकता है पानी का कनेक्शन
चंडीगढ़:-सेक्टर 36 डी की मार्किट में नई वॉटर पाइपलाइन बिछाने का काम शुरू किया गया है। इसके बिछ जाने मार्किट का कोई भी दुकानदार अब पानी का कनेक्शन ले सकता है।इस मौके पर परमजीत सिंह प्रधान सेक्टर 36 ने नारियल तोड़कर काम की शुरुआत करवाई।
एरिया पार्षद जसबीर सिंह बंटी ने बताया कि आज सेक्टर 36 डी की मार्केट में नई वाटर पाइपलाइन बिछाने का शुभार किया गया है। जिससे सेक्टर 36 की बूथ मार्किट में कोई भी पानी का नया कनेक्शन ले सकता है। काफी दिन से यह बूथ दुकानदारों की यह मांग आ रही थी कि दुकानदारों को बूथों में पानी के कनेक्शन की बहुत प्रॉब्लम आ रही है।
इस मौके पर मार्केट के प्रधान राम सिंह ने पार्षद जसबीर सिंह बंटी का धन्यवाद किया कि उन्होंने बूथ मार्किट के दुकानदारों की लंबे समय से चली आ रही मांग को ध्यान में रखते हुए, इस पर कार्य शुरू करवाया।