मैडम क्यूरी विज्ञान केन्द्र, कुम्बड़ा यूनिट का तीसरा कॉन्फ्रेंस शहीद भगत सिंह भवन, कुम्बड़ा में संपन्न हुआ

चंडीगढ़ ट्राइसिटी: मैडम क्यूरी विज्ञान केन्द्र, कुम्बड़ा यूनिट का तीसरा कॉन्फ्रेंस शहीद भगत सिंह भवन, कुम्बड़ा में संपन्न हुआ। आज के इस कार्यक्रम में मैडम क्यूरी विज्ञान केन्द्र, चण्डीगढ़ के अध्यक्ष रामसागर साहनी, कार्यालय सचिव अखिलेश कुमार, एग्जीक्यूटिव मेंबर अमित कुमार, अमन गुप्ता और रवि आफ़ताब मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में बच्चों द्वारा सांस्कृतिक गतिविधियाँ व विज्ञान के प्रयोग किए गए। कार्यक्रम की शुरूआत में लवप्रीत ने एक गीत प्रस्तुत किया, फिर रामसागर साहनी ने बाँसुरी वादन की शानदार प्रस्तुति दी उसके बाद आयुष कुमार ने एक कविता पढ़ी। आयुषी, हनीप्रीत और सुल्तान ने साइंस एक्सपेरिमेंट्स दिखाए। अमन गुप्ता (पीएचडी स्कॉलर, IISER मोहाली) ने शिक्षा के महत्व एवं उद्देश्य के बारे में बच्चों को अवगत कराया। रवि आफ़ताब ने विज्ञान संगठन की गतिविधियाँ एवं मक़सद के बारे में चर्चा की। अपने आसपास एक सही सांस्कृतिक माहौल बनाने एवं सबके अंदर तार्किक एवं वैज्ञानिक दृष्टिकोण लाने के लिए सभी से कुछ न कुछ प्रयास करने की अपील की गई। कार्यक्रम के अंत में अखिलेश कुमार द्वारा नई कमिटी की घोषणा की गई जिसे सर्वसम्मति से स्वीकार किया गया। इस नई कमिटी में अध्यक्ष के रूप में हनीप्रीत कौर, सचिव लवप्रीत कौर और संयुक्त सचिव के तौर पर आयुषी कुमारी को चुना गया।

Please follow and like us:
Pin Share
YouTube
Pinterest
LinkedIn
Share