चंडीगढ़ 11 अक्तूबर
इस वर्ष हिमाचल प्रदेश में आई बाढ़ के कारण हुई त्रासदी और विनाश को देखते हुए सूद सभा, चंडीगढ़ ने मदद का हाथ आगे बढ़ाया तथा अपनी तरफ से योगदान देते हुए, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री सुखविंदर सिंह सुक्खू जी तथा श्री गोकुल बुटेल से मुलाकात की तथा उन्हें सीएम रिलीफ फंड के लिए एक लाख रुपए की राशी का योगदान दिया। इस मौके पर सूद सभा चंडीगढ़ के जनरल सेक्रेटरी श्री सुधीर सूद, पैट्रन श्री अश्विनी डोगर तथा सीनियर वाइस प्रेसिडेंट श्री कपिल गोयल उपस्थित रहे। इस मौके पर बात करते हुए श्री सुधीर सूद ने बताया कि सूद सभा चंडीगढ़ समाज कल्याण के विभिन्न कार्य करती रहती है जैसे की ब्लड डोनेशन कैंप लगवाना, गरीब बच्चों की पढ़ाई , विधवाओं को पेंशन, हर हफ्ते लंगर लगवाना, तथा पंचकूला तथा चंडीगढ़ सूद भावनाओं में चैरिटेबल डायग्नोस्टिक सेंटर तथा फिजियोथैरेपी सेंटर चलानाआदि । उन्होंने आगे कहा कि कभी भी किसी समय प्रकृति का आपदा आती है तो सूद सभा , सरकार की तथा समाज कल्याण के किसी भी कार्य के लिए सबसे अग्रसर सभा में से एक रहती है तथा यह भी बताने योग्य है कि कुछ समय पूर्व ही सूद सभा चंडीगढ़ ने पंजाब सरकार को भी सी एम रिलीफ फंड में एक लाख रुपए की राशि का योगदान दिया था। उन्होंने कहा कि इस वर्ष भारत में कई जगहों पर बाढ़ और लैंडस्लाइड की घटनाएं हुई है जिसकी वजह से लोगों का जान माल का बहुत नुकसान हुआ है तथा बहुत लोग बेघर हुए हैं इस क्षति की पूर्ति आने वाले समय में नहीं हो सकती लेकिन हम जितना भी सहयोग कर सकते हैं उतना स्वेच्छा से करना चाहिए तथा हर इंसान तथा संस्थाओं को आगे जाकर बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए तथा यथापूर्वक दान करना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि हमें और पौधारोपण करना चाहिए जिससे कि जमीन का कटाव कम हो और आने वाले समय में ऐसी प्राकृतिक आपदाओं से बचा जा सके।
सूद सभा चंडीगढ़ ने हिमाचल प्रदेश सरकार को दिए एक लाख रुपए
