5 अक्टूबर 2025, चंडीगढ़; शहीद-ए-आज़म भगत सिंह के 118वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य पर AIDYO चंडीगढ़-पंजाब की ओर से 28 सितम्बर से लेकर 5 अक्टूबर तक चंडीगढ़ ट्राइसिटी के विभिन्न स्थानों पर अलग-अलग तरह के कार्यक्रम लिए गए। जिसका समापन आज 5 अक्टूबर को मौली जागरां में ‘फ्री मेडिकल हेल्थ चेक-अप कैंप’ के साथ हुआ।
मेडिकल सर्विस सेंटर (MSC) के समर्थन से यह कैंप AIDYO मौली जागरां लोकल कमिटी की तरफ़ से आयोजित किया गया। इस कैंप में सिविल अस्पताल, सेक्टर-6, पंचकूला के सेवानिवृत्त SMO व मेडिकल सर्विस सेंटर के ऑल इंडिया काउंसिल मेंबर डॉ. हरदेव सिंह और फिजियोथैरेपिस्ट विनोद कुमार ने अपनी सेवाएँ दी। इस कैंप में 75 लोगों ने पंजीकरण कराया एवं उनको मुफ़्त दवाएँ दी गईं। AIDYO इस मेडिकल कैंप के सफल समापन के लिए मेडिकल सर्विस सेंटर (MSC) और सभी सहयोगियों का शुक्रगुज़ार है।
मेडिकल कैंप के अंत में वहाँ मौजूद सभी व्यक्तियों द्वारा शहीद-ए-आज़म भगत सिंह की तस्वीर पर पुष्पार्पण किया गया। कार्यक्रम में डॉ. हरदेव सिंह ने अपनी बात रखी और कहा कि हमें भगत सिंह के जीवन-संघर्षों से शिक्षा लेनी चाहिए और इस तरह के मेडिकल कैंप का आयोजन निश्चित अंतराल पर करना चाहिए जिससे आम लोग चिकित्सा उपचारों का लाभ उठा सकें। सभा का संचालन AIDYO मौली जागरां स्थानीय कमिटी की सचिव चंदा भारती ने किया। मेडिकल कैंप के दौरान AIDYO के राज्य संयोजक अमित कुमार, कार्यालय सचिव रवि आफ़ताब, राज्य सदस्य अखिलेश कुमार एवं मौली जागरां स्थानीय कमिटी के उपाध्यक्ष रोहन यादव मौजूद रहे। साथ ही स्थानीय लोगों व बच्चों जैसे अनीता यादव, सिमरन कुमारी, आदित्य, धीरज, पायल, पल्लवी, उमा, रानी, गोलू आदि की भी सक्रिय भागीदारी रही।
