हिंद संग्राम परिषद् ने सरकार से, मिलावटखोरों पर बने सख्त कानून तभी रहेगी जिंदगी महरुम

पंचकूला ( ):- हिंद संग्राम परिषद् रजि ट्राईसिटी के प्रधान अवतार सिंह सैनी, प्रमुख सलाहकार विक्रांत सर तथा सचिव डॉ सीमा गुप्ता ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि जैसे जैसे हिंन्दु पर्व नजदीक आ रहे हैं कि खाने पीने की चीजें , ठण्डें पेय जल , फास्ट फुड आदि में मिलावट आम बात सी हो चुकी है। जनता भी इस की आदि हो चुकी है। रोड किनारे आदि फटाफट खाने पीने वाली वस्तूएं तैयार समाग्री को ऐसे परोसते हैं कि लोग भी चटकारे ले ले खाते हैं। चाहे वो बिमारीयों का पिटारा ही क्यों ना हो।
सचिव डॉ सीमा ने ट्राईसिटी प्रशासन तथा स्वास्थ्य मंत्री से गुहार लगाई है कि मिठाईयों में , ठंडे पेय जल तथा अन्य खाने पीने की चीजें में किसी भी हानिकारक मिलावट करने वाले पर सख्ती से कार्रवाई हो तथा सख्त से सख्त कानून बनाया जाए ताकि दूसरों की ज़िंदगी के साथ खिलवाड़ नहीं कर सके। हिंद संग्राम परिषद् का नारा मिलावटखोरों के विरूद्ध हो सख्त कानून ताकि इस मीठे जहर से हर किसी की जिंदगी रहे महरुम।
महासचिव हरीश शर्मा तथा अमित गोयल ने कहा कि परिषद् इस जागरूकता अभियान को लेकर हर किसी को इस मीठे जहर से बचने के लिए जागरूक संदेश देती रहेगी और ऐसे लोगों को भारतीय कानून से कम से कम उम्रकैद करने की सरकार से लगातार मांग करती रहेगी। ताकि हर कोई वाक्य में स्वस्थ , सुरक्षित जिंदगी जी सके।

Please follow and like us:
Pin Share
YouTube
Pinterest
LinkedIn
Share