कबीर जयंती के उपलक्ष्य में साथ ही होगा सामाजिक सम्मेलन
चंडीगढ़:- राष्ट्रीय वाल्मीकि धर्म समाज (रावाधस)-रजिस्टर्ड, अपनी स्थापना की 24वीं वर्षगांठ 15 जून, 2025 को मना रहा है। स्थापना दिवस और साथ ही कबीर जयंती समारोह का आयोजन कल सेक्टर 37 के अम्बेडकर भवन में कर रहा है। इस दौरान समाज से जुड़े लोगों के अलावा गणमान्य व्यक्ति भी शामिल होंगे।
राष्ट्रीय वाल्मीकि धर्म समाज (रावाधस)-रजिस्टर्ड, के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं संस्थापक धर्मगुरु दिलबाग टांक आदिवासी ने बताया कि
रावाधस के 24वें स्थापना दिवस और कबीर महाराज जी की जयंती के अवसर पर कल रविवार 15 जून 2025 को “सामाजिक सम्मेलन” का आयोजन किया जा रहा है। सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित इस कार्यक्रम में कबीर महाराज के प्रवचनों पर एक सत्संग होगा। इस दौरान गणमान्य लोगों को सम्मानित किया जाएगा। संगठन के विस्तार के लिए नवनियुक्तियाँ की जाएगी एवं वाल्मीकि समाज में एकजुटता और आगे ले जाने पर विस्तृत चर्चा की जाएगी।