कुंदन बैरवा को श्री विष्णु अवतार बाबा रामदेव मंदिर सभा का मंदिर प्रधान चुना गया

Chandigarh

श्री विष्णु अवतार बाबा रामदेव मंदिर सभा राजि 4528 फेस 2 रामदरबार की जनरल बैठक हुई. बैठक श्री मति बसंती देवी की अध्यक्षता में सह सहमति से कुंदन बैरवा को मंदिर कमेटी का प्रधान चुना गया
चेयरमैन खेम चंद , उप चेयरमैन गीरिराज प्रसाद , सलाहकार पूरन चंद , जनेश्वर , राजेश कुमार , नानक चंद , धर्मेंद्र तिवारी , भूपेंद्र उप प्रधान दीपक कुमार, मंजू दुबे , मेवा लाल महामंत्री हर्ष मेघवाल कोषाध्यक्ष राजिंदर कुमार उप कोषाध्यक्ष विशाल सचिव राजिंदर शर्मा, दीपक गुप्ता प्रचार सचिव सुरेश कुमार मीडिया सचिव पारस मेघवाल को चुना गया है
मंदिर कार्यकारणी का कार्यकाल तीन वर्ष का रहेगा
प्रधान कुंदन बैरवा ने सभी का धन्यवाद करते विश्वास दिलाया कि हम सब मिलकर मंदिर का विकास करेंगे तथा अपनी सनातन धर्म व संस्कृति का प्रचार प्रसार करेंगे

Please follow and like us:
Pin Share
YouTube
Pinterest
LinkedIn
Share