भगवान महादेव के प्रतीक लिंग की स्थापना उत्सव घूमधाम से मनाया

चंडीगढ़। आज 22-1-2024 को खेडा शिव मन्दिर सै-28 डी चण्डीगढ़ में जहां अयोध्या में बहु प्रतिकशित पूभु श्री राम जी की मूर्ति स्थापना महोत्सव वहीं मंदिर परिसर में भगवान महादेव के प्रतीक लिंग की स्थापना उत्सव बड़ी घूम-धाम से मनाया। कार्यक्रम के बारे में बताते हुए मंदिर के पुजारी पंडित सुभाष शर्मा ने बोला के मंदिर के प्रांगण में सुबह 8 बजे से चाय,बिस्किट व मट्ठी का लंगर लगाया गया। सुबह 11:11 पर शिवालय में शिवलिंग की विधिपूर्वक स्थापना के पश्चात, प्राण प्रतिष्ठा मंत्र उच्चारण द्वारा करवाई गई।

उसके उपरांत जहां अयोध्या में राम मूर्ति का स्थापना समारोह चल रहा था, वही खेड़ा मंदिर में महिला मंडल द्वारा पंडित ईशवर चंद्र शास्त्री के सहयोग व आशीर्वाद से सुंदरकांड का दिव्य आयोजन हुआ। दोनों एक साथ चल रही थी, जिसमे सेक्टर 28 की पुरुष व महिलाएं उपस्थित थे। इसके उपरांत मंदिर परिसर में दिव्य भंडारे का आयोजन किया गया।
इस पावन अवसर पर मंदिर कमेटी के सतपाल गुप्ता – चैयरमैन, देसराज बन्सल-प्रधान, के. के. गोयल सचिव, राजेश गुप्ता कैशियर, पवन, शेखर व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Please follow and like us:
Pin Share
YouTube
Pinterest
LinkedIn
Share