मिसेज इंटरनेशनल वुमन ऑफ सब्सटेंस-2024 में भाग लेकर डॉ मीनू सुखमन रही रनर अप

 

दुबई के द ब्रिस्टल होटल दियारा दुबई में 28 अगस्त से 31 अगस्त को होने वाले मिसेज इंटरनेशनल वुमन ऑफ सब्सटेंस-2024 के कंपीटीशन में भाग ले कर डॉ मीनू सुखमन रही रनर अप । इस प्रतियोगिता के ग्रांड फिनाले में उन्होंने भारत देश का प्रतिनिधित्व किया। ग्रैंड फिनाले में रनर अप के साथ आपने जीता ब्यूटी विद ब्रेन का ख़िताब । शिक्षा विभाग में बतौर लेक्चरर सरकारी स स स्कूल गीगेमाजरा में अपनी सेवाएं दे रही डॉ मीनू सुखमन की अब तक कविताओं की 5 पुस्तकें छप चुकी हैं। वह पिछले लंबे समय से होनहार धी पंजाब दी, मिसेज एशिया एवर लास्टिंग ब्यूटी, आइकॉनिक पर्सनेलिटी मिसेज इंटरनेशनल सहित कई अन्य राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग ले चुकी हैं।वह शिक्षा और सशक्तिकरण की शक्ति में विश्वास करती है।उनके अनुसार सुंदरता सब के भीतर निहित है और एक साथ मिलकर सभी महिलाएं समाज को बदल सकती हैं । उनका मानना है कि उनकी प्रिंसिपल हरिन्दर कौर जी ने उन्हें बहुत
प्रोत्साहित किया है।उनका मानना है कि उनकी इस सफलता के पीछे अनेजा बुटीक कॉर्नर सेक्टर 117 मोहाली…. ईशा अनेजा जी का बहुत योगदान है। उनकी बनायी ड्रेसेज़ ने मेरी प्रतिभा को निखारने में मदद की।

Please follow and like us:
Pin Share
YouTube
Pinterest
LinkedIn
Share