दुनिया में देव हजारो है,
बजरंग बली का क्या कहना
चंडीगढ़/ पंचकुला ( )माता मनसा देवी पूजास्थल बोर्ड पंचकुला के मंदिर परिसर मे आज तेजस्वी शर्मा(भारत की पूर्व राष्ट्रपति डॉ. प्रतिभा पाटिल द्वारा राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित) ने भजन गायन का प्रोग्राम प्रस्तुत किया सबसे पहले उन्होंने भजन
चलो बुलावा आया है माता ने बुलावा है,,,,,
तूने मुझे बुलाया शेरा वालीय,,,,,
दुनिया में देव हजारो है,
बजरंग बली का क्या कहना,,,
सज धज कर बैठी माँ और मंद मंद मुस्कारए,,,,
प्यारा सजा है तेरा दरवार भवानी,,,,
आजा माँ आजा माँ ज्योता वालिया आजा,,,,,,,,
आदि भजन गाये
जिनको दर्शकों ने बहुत ही ध्यान से सुना और मंदिर में एक आध्यात्मिक माहौल बना फिर उन्होंने माता रानी कई भजन गाये भगतों ” इत्यादि भजन गाये और दर्शकों द्वारा खूब सराहा गया
इस अवसर पर मुख्यातिथ लतिका शर्मा पूर्व एम एल ए, एवं पूजा स्थल बोर्ड के सचिव सारदा प्रजापति के द्वारा तेजस्वी शर्मा के साथ उनकी माता श्रीमति हर्ष शर्मा सहित सभी संगीताचार्य को माता की चुनी प्रसाद देकर सम्मानित किया
