चंडीगढ़ ( )भारत विकास परिषद्, चण्डीगढ़ प्रान्त द्वारा एक विशेष बैठक का आयोजन सामुदायिक केंद्र सेक्टर 48C,चण्डीगढ़ हुई इस अवसर पर मुख्य अतिथि भारत विकास परिषद राष्ट्रीय अध्यक्ष न्यायमूर्ति आदर्श कुमार गोयल ने समाज के सभी वर्गों के उत्थान के लिए योजनाबद्ध और समर्पित भाव से कार्य करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि इसके लिए समाज के प्रबुद्ध वर्ग को जोड़ना और आधुनिक तकनीक का उपयोग करने पर अपने विचार रखे इस बैठक के ,क्षेत्रीय महासचिव पंकज जिन्दल,क्षेत्रीय दायित्वधारी के के सूद,राकेश दत्ता, निर्मल अग्रवाल ,प्रान्तीय उपाध्यक्ष भूपिन्दर कुमार, प्रान्तीय महासचिव, मनजीत सिंह,,प्रान्तीय वित्त सचिव जसपिन्दर कौर सहित प्रान्तीय एवं,जिला कार्यकारिणी सदस्य,चण्डीगढ़ प्रान्त की सभी शाखाओ से लगभग 125 दायित्वधारी एवं सदस्य शामिल हुए।यह सारा प्रोग्राम प्रान्तीय अध्यक्ष एम के विरमानी के निर्देश अनुसार हुआ ।राष्ट्रीय अध्यक्ष न्यायमूर्ति आदर्श कुमार गोयल ने सभी सदस्यों को संविधान में विद्यमान समाज सेवा से सम्बंधित धराओं के अनुसार समाज की सेवा करने के लिए प्रेरित किया यह तभी सम्भव यदि पहले स्वयं अपनाए गए तभी दूसरे कह सकते हैं ।बैठक के उपरांत सभी को चायपान वितरित किया गया ।
भारत विकास परिषद्, चण्डीगढ़ प्रान्त द्विशेष बैठक संपन्न
