चंडीगढ़ सहकारी बैंक के चेयरमैन सतिंदर सिद्धू को नैफ्सकॉब का निदेशक नियुक्त किया गया

चंडीगढ़, 19 मार्च

चंडीगढ़ राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड के नवनिर्वाचित चेयरमैन सतिंदर पाल सिंह सिद्धू ने चंडीगढ़ राज्य सहकारी बैंक के चेयरमैन के रूप में मुंबई में राज्य सहकारी बैंकों के राष्ट्रीय निकाय नेशनल फेडरेशन ऑफ स्टेट कोऑपरेटिव बैंक्स- नैफ्सकॉब की बोर्ड बैठक में भाग लिया।

सिद्धू ने राज्य सहकारी बैंकों के कारोबार को बेहतर बनाने के लिए सुझाव दिए और सीएससीबीएल को मजबूत करने तथा चंडीगढ़ में प्राथमिक कृषि समितियों को पुनर्जीवित करने के लिए फेडरेशन से सहयोग मांगा, ताकि शहर के ग्रामीण लोगों को लाभ मिल सके।

बोर्ड की बैठक में सिद्धू को सर्वसम्मति से नैफ्सकॉब बोर्ड का निदेशक मनोनीत किया गया।

नैफ्सकॉब के चेयरमैन कोंडू रविंद्र राव और एमडी भीमा सुब्रह्मण्यम ने सिद्धू को उनके मनोनयन पर बधाई दी एवं सम्मानित किया।

Please follow and like us:
Pin Share
YouTube
Pinterest
LinkedIn
Share