लोगो के दिलो को छू लेने वाला मधुर गीत तेनु काहदा मान हुआ रिलीज

आनन्द रिकॉर्ड्स द्वारा प्रस्तुत एवं बाबा गुलाब सिंह जी की मधुर आवाज में गाया गया मधुर गीत दे रहा है समाज को एक सन्देश

दिनाक 15 जुलाई दिन सोमवार को एक बहुत ही मधुर गीत तेनु काहदा मान रिलीज़ हो गया है। इस गाने के गायक विश्व प्रसिद्ध गायक बाबा गुलाब सिंह जी है। इस गीत के डरैकटर गगी सिंह जी , इस गीत के बोल जाने माने लेखक संजीव आननद जी द्वारा लिखित है , इसके म्यूजिक कंपोजर अमदद अली जी है, प्रोड्यूसर हर्षित आनन्द जी एवं कास्टिंग डायरेक्टर ज्योति सहगल जी हैं। इस गीत में पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के जानें माने कलाकर अमृतपाल बिल्ला जी ने बतोर कलाकर भूमिका निभाई है। इस गीत में बाबा गुलाब सिंह जी द्वारा समाज को एक बहुत अच्छा संदेश दिया गया है की इस जग में ना हमारे हाथ में आना लिखा है न जाना फिर भी हमे किस बात का मान करना हमे किसी भी तरह का अहंकार नहीं रखना चाहिए , हमेशा निम्रता में रहना चाहिए, यह सारे गुण दर्शाता है। संजीव आनन्द जी जाने माने लेखक , म्यूजिक कंपोजर है जिन्होंने पंजाबी संगीत उद्योग में अनगिनत गीत किए है। एक के बाद एक हिट गाने देने के बाद संजीव आनंद जी ने यह मधुर गीत लिखा है जो लोगो के दिलो को छू रहा है। लोग इस बहुत पसंद कर रहे है इस गीत को आए अभी २५ घंटे भी नही हुए और इसके 1लाख से ऊपर व्यूज हो चुके है।
इस गाने के वीडियो डायरेक्टर गगी सिंह जी ने इस गाने में बहुत अच्छा निर्देशन किया है। गगी सिंह जी पिछले 30 सालों से वीडियो डायरेक्टर का काम कर रहे हैं और अभी तक अनगिनत म्यूज़िक वीडियो एवं शॉर्ट मूवीज वेब सीरीज़ आदी कर चुके हैं। जूमइन क्रिएशन के स्टूडेंट एवं आर्टिस्ट सारिका , नेहा, ऋषि कौशल , नवदीप, ने बतौर कलाकार भूमिका निभाई है।
पूरी टीम ने इस गीत में बहुत मेहनत की है । कास्टिंग कॉर्डिनेटर ज्योति सहगल जी ने बताया कि वह पिछले 8-9 सालो से फिल्म इंडस्ट्री में कास्टिंग का काम कर रही है उन्होंने सैकड़ों पंजाबी , हिंदी , हरयाणवी गानों एवम कई बॉलीवुड मूवीज, शॉर्ट मूवीज, वेबसरीज में कास्टिंग कॉर्डिनेटर का काम किया है उन्होंने बताया की वह डायरेक्टर गगी सिंह जी के साथ कई प्रोजेक्ट कर चुकी है गगी सिंह जी एक बहुत ही मेहनती एवम अनुभवी डायरेक्टर है इनके साथ काम करके मुझे बहुत कुछ नया सीखने को मिलता है। आने वाले समय में हम और भी कई नए गाने लेकर आ रहे है। उम्मीद करते है कि पहले की तरह यह गीत भी दर्शकों का दिल जीत लेगा।
ज्योति सहगल ने बताया कि गगी सिंह जी और वह मिलकर जूमिन क्रिएशन के नाम से एक कंपनी चला रहे है जिसमे हर कलाकार को अपना हुनर दिखाने का मोका दिया जाता है हम किसी भी कलाकार को काम देने के लिए किसी भी तरह की फ़ीस नहीं चार्ज करते, आज कल बच्चो और युवाओं को गानों और मूवी में काम देने के लिए बहुत से इंस्टीट्यूट एवम एकेडमीया हजारों लाखों रुपए हैंट रही है। हम बहुत जल्दी बच्चों और युवाओं के लिए ऐक्टिंग की वर्कशॉप शुरू कर रहे है जिसमे तैयार किए गए स्टूडेंट्स की एक मूवी तैयार भी की जाएगी।

Please follow and like us:
Pin Share
YouTube
Pinterest
LinkedIn
Share