Chandigarh
राष्ट्रीय महिला जागृति मंच की ट्रायसिटी टीम द्वारा पंचकूला के सेक्टर 15 में स्थित ओल्ड एज होम में बुजुर्गों को रोजमर्रा की आवश्यकता की वस्तुएं बांटी गई। इस कार्य में मुख्य रूप से अदिति भारद्वाज, कविता, मंजू चंदेल, संतोष कुमारी, रानी वाधवान तथा अनुराधा सिंगला उपस्थित रहे तथा इस कार्य में पूरी ट्राईसिटी टीम का योगदान रहा। सभी बुजुर्ग आवश्यकता की वस्तुएं देखकर बहुत प्रसन्न हुए तथा उन्होंने अपने-अपने अनुभव सांझा किये। राष्ट्रीय महिला जागृति मंच की ट्राईसिटी टीम समय-समय पर इस तरह के सामाजिक कार्य में अपना योगदान देती रहती है। इसी दिन तुलसी विवाह के उपलक्ष पर राष्ट्रीय महिला जागृति मंच की ट्राइसिटी टीम तथा श्री फीमेल पावर मंच के द्वारा जरूरतमंद कन्या अंजू के विवाह के लिए राशन सामग्री उपलब्ध कराई गई।
राष्ट्रीय महिला जागृति मंच की राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा संस्थापक श्रीमती अंबिका शर्मा जी ने पूरी ट्राई सिटी टीम को इस तरह के कार्य करने के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी तथा भविष्य में भी इस तरह के नेककार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया