आरडब्ल्यूए एचबी 11 द्वारा सर्व सांझा कन्या पूजन नवमी नवरात्र 1 अक्टूबर को

पंचकूला – रेजिडेंस वेलफेयर एसोसिएशन एचबी 11 पंचकूला की बैठक शिव मंदिर परिसर में हुई। इस बैठक में क‌ई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। इसमें आगामी नवरात्र के नवमी पर ऐसोसिएशन द्वारा सर्व सांझा कन्या पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। ऐसोसिएशन के चेयरमैन विक्रांत शर्मा ने बताया कि इसके अलावा आगामी कार्यक्रमों की रुपरेखा तय की गई। जिसमें अपने क्षेत्र के बुजुर्गों को लेकर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। उपाध्यक्ष योगेश ने बताया कि यह कार्यक्रम मंदिर परिसर के पास एक अक्टूबर नवमी नवरात्र को सायं सवा चार बजे से शुरू होगा। ओर इस कार्यक्रम को आयोजित करने के लिए कल्चर टीम प्रेस सचिव डाक्टर सीमा गुप्ता की अध्यक्षता में सारिका बंसल , डाक्टर सुलभा चतरथ, सुनीता जैन, अजला डिगगले, करमजीत कौर को कार्यभार सौंपा गया। इस अवसर पर उपस्थित सभी को खीर का प्रशाद वितरण होगा। तथा सभी दस वर्ष तक की कन्याओं का पूजन तथा सभी कन्याओं को गिफ्ट दिये जाएगें। डाक्टर सीमा ने बताया कि इस कार्यक्रम आयोजन के उपरांत 50 वर्ष के ऊपर के युवाओं को लेकर एक शाम 55 वर्ष के युवाओं के नाम का संस्कृति कार्यक्रम व डांस प्रतियोगिता तथा आयोजित किया जाएगा।

Please follow and like us:
Pin Share
YouTube
Pinterest
LinkedIn
Share