- कूड़ा उठान का लेकर नागरिक सुगम स्वच्छता एजेंसी के टोल फ्री नम्बर- 1800 891 1863 पर कर सकते हैं शिकायत
- करनाल कलस्टर की मासिक समीक्षा बैठक में एजेंसी को दिए निर्देश- सेकेण्डरी पाँयट से समय पर हो कूड़ा उठान
- आर.एफ.आई.डी. शत प्रतिशत हो स्कैन, कूड़ा निस्तारीकरण में तेजी बनाकर रखें
- स्वतंत्र विशेषज्ञों को व्यवस्था सुधार पर काम करने के दिए निर्देश, नगर पालिका सचिव सफाई कार्यों पर रखें मजबूत निगरानी
करनाल। स्वच्छता रैंकिंग में करनाल को देश में अव्वल स्थान पर लाने के लक्ष्य को लेकर नगर निगम आयुक्त एक्शन मोड में है। बुधवार को कलस्टर हैड व निगम आयुक्त अभिषेक मीणा ने इस विषय को लेकर करनाल कलस्टर की मासिक समीक्षा बैठक कर सुगम स्वच्छता एजेंसी व निगम अधिकारियों को कुछ नए निर्देश जारी किए। मीटिंग में अतिरिक्त निगम आयुक्त धीरज कुमार, उप निगमायुक्त अशोक कुमार, एक्सईएन प्रियंका सैनी, मुख्य सफाई निरीक्षक सुरेन्द्र चोपड़ा तथा सेनीटेशन टीम के अधिकारियों के अतिरिक्त कलस्टर में शामिल करनाल व कैथल जिला के नगर पालिका सचिव व थानेसर के कार्यकारी अधिकारी देवेन्द्र नरवाल मौजूद रहे।
कूड़ा उठाने को लेकर टोल फ्री नम्बर पर कर सकते हैं शिकायत- समीक्षा के दौरान उन्होंने जानकारी दी गई कि कूड़ा उठाने को लेकर किसी भी नागरिक को कोई शिकायत है, तो वह उक्त एजेंसी के टोल फ्री नम्बर- 1800 891 1863 के साथ-साथ नगर निगम के टोल फ्री नम्बर-1800 180 2700 पर शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। नागरिक टोल फ्री नम्बर के अतिरिक्त स्वच्छ हरियाणा एप व स्वच्छता एप पर भी ऑनलाईन शिकायत दर्ज कर सकते हैं। निगमायुक्त ने कहा कि शिकायत मिलने पर उसका तय समय में समाधान नहीं हुआ तो एजेंसी के खिलाफ कड़ा संज्ञान लिया जाएगा। उन्होंने एजेंसी प्रतिनिधि को कहा कि कूड़ा उठान को लेकर जोन अनुसार, जो भी रूट प्लान बनाया गया है, उसके अनुसार ही कार्य करें। निगम के सभी जोन इंचार्ज को निर्देशित किया कि वे रूट प्लान के अनुसार घर-घर से कूड़ा उठान को चैक करेंगे।
कूड़े को पृथ्थीकरण करने पर फिर दिया जोर- हर घर से गीला और सूखा कूड़ा अलग-अलग एकत्र किया जाए, इस बात पर आज की रिव्यू मीटिंग में फिर से जोर दिया गया। निगमायुक्त ने कहा कि यह काम गृहणियों को जागरूक करके ही शत प्रतिशत किया जा सकता है। उन्होंने इस काम को करने के लिए एजेंसी प्रतिनिधियों को निर्देश दिए कि वह अपने कर्मचारियों को ट्रैनिंग दें, ताकि कूड़ा एकत्रीकरण करते समय वह नागरिकों को जागरूक कर सकें। उन्होंने नगर निगम की टीम को भी निर्देश दिए कि वह भी विभिन्न जागरूकता गतिविधियां चलाएं। इसके साथ-साथ पोलीथीन बैन और सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ तथा होम कम्पोस्टिंग के लिए सघन जागरूकता अभियान चलाया जाए।
सेकेण्डरी पाँयट से समय पर हो कूड़ा उठान- उन्होंनें एजेंसी प्रतिनिधियों को निर्देश दिए कि वह निर्धारित सेकेण्डरी पाँयट से समय पर कूड़ा उठाना सुनिश्चित करें। इन बिन्दुओं पर गलियों व सडक़ों की रोजाना सफाई का कचरा लाया जाए और इसे बोरे में डालकर रखा जाए। एजेंसी का वाहन यहीं से कूड़ा एकत्र कर प्लांट पर पहुंचाएगा। उन्होंने नगर पालिका सचिवों को भी निर्देश दिए कि जिन्होंने अभी तक सेकेण्डरी पाँयट चिन्हित नहीं किए हैं, उनकी सूची तैयार कर सुगम स्वच्छता एजेंसी को सौंपे, ताकि वहां से कचरा उठान हो सके। उन्होंने कहा कि इन पाँयट से रोजाना कूड़ा उठान सुनिश्चित हो। इसे लेकर एजेंसी अपना वर्क प्लान व रूट प्लान कार्यालय में जमा करवाए। उन्होंने निर्देश दिए कि प्लांट पर कूड़ा निस्तारीकरण कार्य में तेजी बनाकर रखें।
आर.एफ.आई.डी. शत प्रतिशत हो स्कैन- उन्होंने एजेंसी को निर्देश दिए कि आर.एफ.आई.डी. शत प्रतिशत स्कैन हो, इसके लिए उन्होंने एजेंसी को 20 दिनों का समय दिया। उन्होंने कहा कि कूड़ा एकत्र करने में लगे कर्मचारियों को पुन: प्रशिक्षण भी दिया जाए। उन्होंने कहा कि डोर टू डोर कूड़ा कॉलैक्शन 2 बजे तक हर हाल में हो जाना चाहिए। कॉमर्शियल एरिया सें सांय के समय एकत्र करें। इसके अतिरिक्त बैंक तथा सरकारी व निजी शिक्षण संस्थानों से बात करके उनका कूड़ा एकत्र करने की व्यवस्था करें।
सुरक्षा सावधानियों का हो अनुपालन- उन्होंने एजेंसी प्रतिनिधियों से कहा कि ठोस अपशिष्टï प्रबंधन संयंत्र में सुरक्षा सावधानियों को सही तरीके से अनुपालन हो, यह सुनिश्चित रहे। उन्होंने कहा कि प्लांट में अग्नि सुरक्षा उपकरण तथा मकैनिकल सेफ्टी उपकरण मौजूद रहने चाहिए, ताकि कोई भी अप्रिय घटना होने पर उससे निपटा जा सके। उन्होंने निगम की तकनीकी टीम को भी निर्देश दिए कि वह समय-समय पर इन चीजों की चैकिंग अवश्य करे।
स्वतंत्र विशेषज्ञ व्यवस्था सुधार पर करें काम- उन्होंने बैठक में मौजूद स्वतंत्र विशेषज्ञों को निर्देश दिए कि नगर निगम व एजेंसी की ओर से शहर की सफाई व्यवस्था और ठोड अपशिष्टï प्रबंधन संयंत्र पर कूड़ा निस्तारीकरण को लेकर ओर क्या-क्या बेहतर उपाय किए जा सकते हैं, इस पर काम करें। उन्होंने कहा कि एजेंसी द्वारा किए जा रहे कार्यों का भी अध्ययन कर विस्तृत रिपोर्ट पेश करें।
निकाय अधिकारी रखें मजबूत निगरानी- निगमायुक्त ने उक्त जिलों के निकाय अधिकारियों से कहा कि निकाय या पालिका क्षेत्रों से प्रतिदिन निकलने वाले कूड़े-कचरे की कॉलैक्शन, ट्रांसपोर्टेशन और प्रोसेसिंग इत्यादि कार्यों की नियमित रिपोर्ट भेजते रहें। इसके अलावा सभी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में कूड़े-कचरे के एकत्रीकरण से लेकर निस्तारण करने तक की मॉनिटरिंग करने के लिए रैंडमली फील्ड विजिट करें। सफाई निरीक्षकों व दरौगाओं को फील्ड में रखें। कहीं कोई कमी नजर आए, तो उसे दुरूस्त करवाया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि सुगम स्वच्छता एजेंसी की ओर से कूड़ा ढोने वाले वाहनों की चैकिंग के लिए जो ट्रैकिंग सिस्टम बनाया गया है, उसकी चैकिंग की जाए। सभी यूएलबी अपनी मजबूत निगरानी बनाकर रखें। सभी जगहों से डोर टू डोर कॉलैक्शन बेहतर होना चाहिए और उसका ट्रांसपोर्टेशन भी रोजाना सुनिश्चित हो, अधिकारी और एजेंसी इसका ध्यान रखें।