बांग्लादेश में हिंदुओं के दमन के खिलाफ जनता का आक्रोश फूटा : युनुस के चित्रों को जमीन पर फेंक कर जूते मारे

चण्डीगढ़ : आज राष्ट्रीय हिंदू शक्ति संगठन, चण्डीगढ़ द्वारा बांग्लादेश में हिंदुओं के लगातार हो रहे नरसंहार, हिन्दुओ के साथ निरंतर हो रही बर्बरता व हिंदु महिलाओं-युवतियों के साथ दिन प्रतिदिन बढ़ रहे दुराचार-बलात्कारों के विरोध में संगठन ने रामदरबार ,फेस-2 में जबरदस्त आक्रोश प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश की युनुस सरकार मुर्दाबाद, बांग्लादेश मुर्दाबाद के नारे लगाए। प्रदर्शन में युनुस के चित्रों को जमीन पर फेंक कर एकत्रित हिन्दुओ ने जूते मारे जिसके संरक्षण में बांग्लादेश में हिंदुओं को मारने, काटने की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं, लेकिन वहां का जिहादी शासक, आतंकवादी शासन-प्रशासन मूक दर्शक बना हुआ है। राष्ट्रीय हिन्दू शक्ति संगठन द्वारा आयोजित इस आक्रोश प्रदर्शन में संगठन की चंडीगढ प्रदेश अध्यक्ष मोनिका भारद्वाज एवं अधिकारीगण सुधीर शर्मा, पूनम वर्मा,लक्ष्मी चतुर्वेदी,रमन चतुर्वेदी, सुनीता, धर्मवीर आदि उपस्थित रहे। मोनिका भारद्वाज ने कहा कि बांग्लादेश में हिन्दुओं का जिहादी प्रशासन एवं इस्लामिक जिहादी भीड़ तंत्र द्वारा कत्ल किया जा रहा है और हिन्दु विरोधी बांग्लादेश सरकार और इस्लामिक जिहादी एक सोची समझी साजिश के तहत बांगलादेश में हिंदुओं को खत्म कर रहे हैं, ये सब देखते जानते हुए अगर भारत सरकार द्वारा बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए तो बांग्लादेश से हिंदुओं का नामो-निशान मिट जाएगा। संगठन ने प्रदर्शन के दौरान मांग की कि केंद्र सरकार बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उठाकर बांग्लादेश को बेनकाब करे ताकि बांग्लादेश में शीघ्र अति शीघ्र हिन्दुओं की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।

Please follow and like us:
Pin Share
YouTube
Pinterest
LinkedIn
Share