चण्डीगढ़ : विश्व हिंदू परिषद् (विहिप), पंजाब की एक महत्वपूर्ण बैठक सुभाष गुप्ता की अध्यक्षता में हुई जिसमें विहिप, चण्डीगढ़ के विभाग मंत्री प्रदीप शर्मा को उनकी मौजूदा पदभार के साथ-साथ एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देते हुए उन्हें विहिप, पंजाब के विशेष सम्पर्क प्रमुख का भी दायित्व सौंपा गया है। ये नियुक्ति सर्वसम्मति से की गई। बैठक में मौजूद सभी लोगों ने ओम् के मन्त्र का उच्चारण करके अपनी सहमति दर्ज कराई। यह जानकारी विहिप, पंजाब के प्रांत मंत्री सुनील दत ने दी। आरएसएस से जुड़े प्रदीप शर्मा ने अयोध्या में श्री राम मंदिर के स्थापना दिवस पर पिछले वर्ष पूरे जनवरी में शहर में सफलतापूर्वक अनेक समारोह आयोजित किए थे।
उल्लेखनीय है कि विशेष सम्पर्क प्रमुख को अपने-अपने राज्य में प्रबुद्ध लोगों, धार्मिक प्रमुखों व साधु संतों के साथ-साथ मुख्यमंत्री एवं मंत्रियों, विधायकों एवं आईएएस-आईपीएस अधिकारियों के साथ तालमेल व मेलजोल बना कर रखना होता है, चाहे वहां सरकार किसी भी पार्टी की हो।