Chandigarh
शहर के प्रमुख धार्मिक स्थल श्री पेरिया नाज़गी अम्मल मंदिर प्रबंध समिति काली माता मंदिर ने भाव पूजा अर्चना का आयोजन किया गया । विश्व सनातन धर्म सभा चंडीगढ़ के अध्यक्ष एवं सामाजिक न्याय तथा महिला अधिकारिता बोर्ड के वाइस चेयरमैन मुख्य अतिथि के तौर पर कार्यक्रम में शिरकत की तथा माता रानी के आगे सर झुकाकर आशीर्वाद लिया l
इस अवसर पर विशेष पूजा और आरती किन्नर अखाड़े की प्रमुख कमली अम्मा ने की, जिसमें शहर के विभिन्न धार्मिक संगठनों और सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि ने भाग लिया l साउथ के लोगों का विशेष पूजन एवं त्यौहार इस दिन मनाया जाता है मां काली की पूजा मद्रासी समुदाय के लोग पूरी रीती रिवाज से करते हैं। यह मंदिर 1966 का है जिसमें मद्रासी समुदाय के लोगों ने यह मंदिर बनाया था और यहां पर माता ने की किसी मद्रासी के सपने में आकर दर्शन दिए थे उसके बाद ही मद्रासी समुदाय के लोगों ने मंदिर का निर्माण किया l इस कार्यक्रम में चंडीगढ़ के अलग-अलग सेक्टर और इलाकों से लोगों ने माता के आगे माता ठेका और यह मेहंदी के कार्यक्रम को धूमधाम से मद्रासी समुदाय ने बनाया और हर जाति धर्म का लोग यहां पर जाकर माथा टेक के गए l
इस मेले का आयोजन पेरिया नाज़गी अम्मल मंदिर प्रबंध समिति / काली माता मंदिर धनस ने कराया l
मुख्य आयोजन एवं समिति के अध्यक्ष आर वैल्यू , खजांची येल्लोमलाई,एग्जीक्यूटिव मेंबर शिवाजी, मनी भारती , श्रीमणि मुरूगन जी , अन्य साथियों द्वारा किया गया l
इसका मेले में अन्य संस्थाओं ने भी भाग लिया जिसमें सिद्धि के ठाकुर जी श्री खुशीराम खलनायक जी श्री एडवोकेट युवराज आलोक जी एवं पुनीत छावड़ा जी ने भाग लिया l
कार्यक्रम की विशेषताएं:
– विशेष पूजा और आरती
– भजन और कीर्तन
– प्रसाद वितरण
– विशेष धार्मिक अनुष्ठान
कार्यक्रम की तिथि और समय:
– तिथि: 5 मार्च 2024
– समय: सुबह 9:00 बजे से दोपहर 5:00 बजे तक
कार्यक्रम का स्थान:
– श्री पेरिया नाज़गी अम्मल मंदिर प्रबंध समिति
काली माता मंदिर धनस चंडीगढ़
संपर्क जानकारी:
– फोन नंबर:
अध्यक्ष :8360905965
कार्यकारी सदस्य : 9111786001
– ईमेल: periyanazhagiammaltample@gmail.com
आपको इस धार्मिक कार्यक्रम में आमंत्रित किया जाता है। कृपया इस कार्यक्रम को अपने और दर्शकों के साथ साझा करें।