प्रशासन द्वारा झुग्गी झोपड़ी तोड़ने का विरोध करने पर इंटक अध्यक्ष नसीब जाखड़ को हिरासत में लिया है ।

 

चण्डीगढ़ (6-5-2025 )आज प्रशासन द्वारा ग़रीब मज़दूरों की झुग्गी झोपड़ी तोड़ने के तुग़लकी फ़रमान का विरोध करने और मज़दूरों की आवाज़ उठाने सेक्टर 25 उनके समर्थन में पहुँचे इंटक अध्यक्ष व हरियाणा किसान कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता नसीब जाखड़ को चंडीगढ़ पुलिस ने रात लगभग 12 बजे ज़बरन हिरासत में ले लिया और पूरे दिन हिरासत में रखा गया ।
इंटक अध्यक्ष व हरियाणा किसान कांग्रेस के प्रवक्ता नसीब ने कहा कि भाजपा सरकार आए दिन ग़रीब ,मज़दूर व किसान पर अत्याचार कर उनके हकों का शोषण कर रही है ।भाजपा सरकार अच्छे दिनों और रोज़गार के सपने दिखाकर अब समय आने पर ग़रीबों का आशियाना भी छीन रही है । नसीब जाखड़ ने कहा कि काँग्रेस की सरकार में पुर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह जी के नेतृत्व में झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले ग़रीब परिवारों के लिए क़रीब 8500 मकान बनाकर दिए थे ।अगर अभी तक के सभी मकानों की बात करें तो आज तक लगभग 25,000 मकान बनाकर कॉंग्रेस सरकार ने दिए हैं ।भाजपा सरकार और प्रशासन को चाहिए था कि पहले सर्वे करवाते उसके बाद सभी झुगी झोपड़ी वालों का मुक़ाम देते ।
भाजपा सरकार की ग़लत नीतियों के कारण हजारों लागों के सर से आशियाना चला गया और घर से बेघर हो गए है ।इससे पहले भी सरकार ने वेंडरों को उठाने का काम किया था उस समय भी हज़ारों लोगों का रोज़गार चला गया था ।
नसीब जाखड़ ने कहा कि प्रशासन और भाजपा सरकार के इस दुर्भाग्यपूर्ण फ़ैसले की कांग्रेस और इंटक कड़े शब्दों में निंदा करते हैं और जब जब भाजपा की सरकार दमनकारी नीति करेगी तब तक हमारा विरोध जारी रहेगा ।और ग़रीब मज़दूर की आवाज़ बनते रहेंगे।

Please follow and like us:
Pin Share
YouTube
Pinterest
LinkedIn
Share