चंडीगढ़। ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय संस्थान द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की उपलक्ष में राज योग भवन सेक्टर 33 चंडीगढ़ में कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम मैं योग इंस्ट्रक्टर और एथलीट सुनीता मलिक को सम्मानित किया गया. काबिले जिक्र है कि सुनीता मलिक एथलीट्स में 80 के करीब गोल्ड मेडल जीत चुकी है. हरियाणा का स्टेट रिकॉर्ड 1500 और 800 मी का सुनीता मलिक के नाम है, लगभग113 नेशनल और इंटरनेशनल हाफ मैराथन मैं शिरकत कर चुकी है सुनीता मलिक योग में नेशनल गोल्ड मेडलिस्ट विनर है. ब्रह्माकुमारी से वरिष्ठ नेतृत्व करने वाली उत्तर दीदी ने शिरकत की तथा मुख्य स्थिति के रूप में जस्टिस दया चौधरी भी उपस्थिति रही. इस अवसर पर एथलेटिक्स सुनीता मलिक ने ब्रह्माकुमारी संस्थान का धन्यवाद किया.
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर राज योग भवन सेक्टर 33 में कार्यक्रम आयोजित
