होमियोपैथिक कालेज सेक्टर 26 में खुल सकता है डेंगू सेंटर

chandigarh

डेंगू के बढ़ते हुए मरीज़ों को देखते हुए एक्सेल फार्मा के एम. डी. डॉ अनुकांत गोयल ने आज होम्योपैथिक कॉलेज सेक्टर 26 में कॉलेज के प्रधानाचार्य डा. अंकित दुबे से बात करके उन्हें एक प्रपोजल दिया। डॉक्टर अनुकांत गोयल ने प्रस्ताव दिया है कि कॉलेज अपनी प्रेमिसेस में एक कमरा डेंगू मरीजों के लिए आरक्षित करे जिसमें डेंगू मरीजों का इलाज होम्योपैथिक दवाइयां से किया जाए और इसके लिए इस्तेमाल की जाने वाली सारी दवाईयों का वहन एक्सेल फार्मा करेगा। डॉक्टर अनुकांत गोयल के मुताबिक डेंगू का सबसे सटीक इलाज फिलहाल होम्योपैथिक दवाइयों में है जिसका फायदा मरीजों को मिलना ही चाहिएI कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर अंकित दुबे ने भी इस बात के लिए सहमति जताई कि डेंगू का सटीक और बिना किसी साइड इफेक्ट के इलाज सच में होम्योपैथिक दवाइयों से ही हो सकता है और जो मरीज़ उनके यहां पर डेंगू का इलाज करवाने आएगा उसको पक्का लाभ मिलेगाI इस बाबत बोलते हुए प्रधानाचार्य ने कहा कि वह अपनी मैनेजमेंट से बात करके जल्द ही इस दिशा में सार्थक कदम उठाएंगेI

Please follow and like us:
Pin Share
YouTube
Pinterest
LinkedIn
Share