जीरकपुर में आयोजित विशेष प्रेस कांफ्रेंस में दीपा महंत विशेष रूप से पहुंचे

जीरकपुर में आयोजित विशेष प्रेस कांफ्रेंस में दीपा महंत विशेष रूप से पहुंचे। दीपा महंत और हिंदू तख्त के राष्ट्रीय प्रवक्ता अशोक तिवारी नशा तस्करों के खिलाफ आवाज बुलंद की।
दीपा महंत ने कहा कि (ग्रैंडर ऍप)आधार पर एलजीपीटी पार्टियां जीरकपुर के अलग-अलग क्लब में होती है ओर इन मे अश्लीलता और ड्रग्स का खुला खेल होता है। इन पार्टियों पर लगाम न लगा पाने के चलते पंजाब के युवा को गलत रास्ते में धकेला जा रहा है। वही ईजी कमाई के चक्कर में लड़कों द्वारा अपने आपको किन्नर बनाकर पेश करना और लोगों से लूटमार करने पर भी उन्होंने दुख व हैरानी जताई, यह नकली लोग किन्नर समाज को बदनाम कर रहे हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। साथ ही सरकार व पुलिस से सवाल किया कि इन लोगों पर पंजाब पुलिस की लगाम क्यों नहीं लगा रही।
वही हिंदू अकाल तख्त से आए अशोक तिवारी ने कहा कि जीरकपुर मे जल्दी टीम बनाकर सभी धार्मिक सामाजिक संगठनों को साथ लेकर जीरकपुर में एक मुहिम चलाई जाएगी। तिवारी ने कहा कि उनकी टीम में प्रशासन के उच्च अधिकारियों से मिल कर सभी क्लब की चेकिंग की जाएगी, नशे व देह व्यापार के खिलाफ मुहीम चलाई जाएगी ताकि युवा पीढ़ी अनैतिकता की ओर न अग्रसर हो। अंत में दीपा महंत ने कहा कि हम बहुत ही जल्द प्रशासन के उच्च अधिकारियों से मिलेंगे एवं जीरकपुर के सभी संगठनों को साथ लेकर जीरकपुर को नशा मुक्त करेगे
इस मौके पर अमित मिश्रा, साहिल बेदी, दक्ष टंडन, राघवेंद्र शुक्ला, रीना भारद्वाज के अलावा संगठन के पदाधिकारी शामिल हुए।

Please follow and like us:
Pin Share
YouTube
Pinterest
LinkedIn
Share