राजस्थान के दौसा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी डीसी बैरवा जीत गए

आज राजस्थान के दौसा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी श्री डीसी बैरवा जी जीत गए हैं कमलेश बनारसी दास मेम्बर AICC पूर्व मुख्यमंत्री महापौर चंडीगढ़ कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे जी का राहुल गांधी जी का सोनिया गांधी जी का धन्यवाद करते हैं कि उन्होंने डीसी बैरवा जो की एक दलित बैरवा समाज से संबंध रखते है उसके ऊपर अपना विश्वास जताया था और जिसका रिजल्ट है कि दोसा की जनता ने उनको अपना पूरा विश्वास और आशीर्वाद देकर जीत दिलाई मुझको चंडीगढ़ कांग्रेस की तरफ से चंडीगढ़ से दोसा भेजा गया और मेरे साथ डॉक्टर ओपी वर्मा और अखिल भारतीय बैरवा महासभा के महासभा पंजाब चंडीगढ़ के अध्यक्ष श्री बनारसी दास जी को भी जाने का मौका मिला डीसी बैरवा की बधाई ओर दौसा की जनता को बधाई दौसा संसद मुरारी लाल मीणा जी को बधाई इन्होंने4 भी बहुत मेहनत की और जीत हासिल की देश के चुनावी इतिहास में पहली बार सामान्य सीट पर बैरवा को मिला था टिकिट।और आखिरकार 2300 वोट से दीनदयाल( डीसी)बैरवा बीजेपी की दिग्गज और केबीनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के भाई जगमोहन को हराकर विजयी हुए है।
इस जीत के बाद इतिहास में पहली बार हुआ जरनल सीट पर बैरवा दलित को मौकाइला ओर जीत मिली Ramdarbar के बैरवा समाज में खुशी की लहर है और रामदरबार लाडू खिलाकर ओर बाट कर खुशी मनाई लेख राज मांगी जी आशा जीलक्ष्मी रामप्यारी उर्मिला रानी ममता बिना मधु संगीता मूर्ति की प्रभाती जी आशा जी मांगी जी संजना जी ललित जी पिंकी सर्जन आदि

Please follow and like us:
Pin Share
YouTube
Pinterest
LinkedIn
Share