चंद्रशेखर आजाद टी20 टूर्नामेंट शानदार उद्घाटन के साथ हुआ शुरु

 

चंडीगढ़ के पहले फ्रेंचाईजी अधारित क्रिकेट टूर्नामेंट में अगले 17 दिनों में छह टीमें के बीच होंगें मुकाबले

इस आयोजन के पायलट रन के बाद प्लेयर्स ऑक्शन के साथ देंगे और मजबूती: टंडन

चंडीगढ़, यूटी क्रिकेट ऐसोसियेशन (यूटीसीए) द्वारा आयोजित चंडीगढ़ की पहली फैंचाईजी आधारित क्रिकेट टूर्नामेंट -चंद्रशेखर आजाद टी20 टूर्नामेंट का सेक्टर 3 स्थित ताऊ देवी लाल स्टेडियम में भव्य उद्घाटन समारोह के साथ शुभारंभ हुआ। इस समारोह में विशिष्ट अतिथियों, फ्रैंचाईजी मालिकों, उनके टीम खिलाड़ियों, क्रिकेट एकेडमियों और खेल प्रेमियों की उपस्थिति में मुख्य अतिथि यूटी प्रशासन के मुख्य सचिव राजीव वर्मा (आईएएस) और चंडीगढ़ नगर निगम की मेयर हरप्रीत कौर बबला, प्रेरणा पुरी (आईएएस), सचिव, खेल, यूटी और सौरभ अरोड़ा, निदेशक, खेल, विनय प्रताप सिंह, उत्पाद शुल्क एवं कराधान आयुक्त, हरियाणा यूटीसीए अध्यक्ष संजय टंडन और टूर्नामेंट के एग्जीक्यूटिव चेयरमेन डा रुपेश सिंह उपस्थित थे।

चंडीगढ़ के अपनी तरह के पहले टूर्नामेंट पर अपनी खुशी व्यक्त करते हुये राजीव वर्मा ने कहा कि यह मात्र एक क्रिकेट आयोजन नहीं बल्कि एक खेल भावना, टीम वर्क और युनिटी का पर्व है जिससे की चंडीगढ़ ट्राईसिटी के भविष्य के क्रिकेटर्स को प्रेरणा मिलेगी। अपने संबोधन में हरप्रीत कौर ने कहा कि यह टूर्नामेंट क्रिकेट, कल्चर और काम्युनिटी को एक साथ लाता है जिसके लिये यूटीसीए के प्रयास अत्यंत सहारनीय हैं। इस अवसर पर टंडन ने कहा कि यह फ्रैंचाईजी अधारित यह टूर्नामेंट एक पायलट रन है जिसकी सफलता के बाद वे अगले डोमेस्टिक सीजन में इस आयोजन को प्लेयर्स ऑक्शन के साथ ओर अधिक मजबूती प्रदान करेंगें। वहीं दूसरी ओर जमीनी स्तर के क्रिकेटर्स को बढ़ावा देने के लिये गली क्रिकेट की परम्परा को भी कायम रखा जायेगा। इसी के साथ विमन क्रिकेटर्स के लिये भी यूटीसीए प्रयासरत है। डा रुपेश कुमार ने आयोजन की सफलता पर विश्वास व्यक्त करते हुये कहा कि फ्रैंचाईजी और प्लेयर्स की व्यापक भागीदारी टूर्नामेंट को सफल बनायेगी।

मैच 7 फरवरी से होंगे जबकि फाईनल मैच 23 फरवरी को खेला जायेगा। टूर्नामेंट में कुल 33 मैच खेले जायेंगे। सभी मैचों में प्रवेश निशुल्क है जबकि फैनकोड पर मैचों का सीधा प्रसारण देखा जा सकेगा।

इस अवसर पर यूटीसीए महासचिव देवेंद्र शर्मा सहित कार्यकारिणी सदस्य सीए आलोक कृष्ण, युवराज महाजन, रविन्द्र सिंह, हरि सिंह खुराना, डेनियल बैनर्जी, सतलुज ग्रुप ऑफ स्कूल्स के प्रबंध निदेशक रिकृत सराय, आर्यस ग्रुप आफ कालेजेस के प्रबंध निदेशक डॉ अंशु कटारिया सहित अन्य गणमान्य शामिल हुये।

Please follow and like us:
Pin Share
YouTube
Pinterest
LinkedIn
Share