चण्डीगढ़ : श्रीकृष्ण प्रिया जू संकीर्तन मंडल के तत्वावधान में सेक्टर 34 स्थित मेला ग्राउंड में आगामी 27 सितंबर से शुरू होने वाली शहर की सबसे विशाल श्रीमद्भागवत कथा पूजनीय कथा व्यास इन्द्रेश जी उपाध्याय महाराज के श्री मुख से हो रही है इस कथा का बॉलीवुड गायक बी प्राक जो की मुख्य आयोजक ने आज कथा स्थल का जायेजा लिया इस अवसर कार्यक्रम मंच संचालन संदीप चुग ने बताया कि पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी मेला मैदान सेक्टर 34 में होने वाली इस भव्य कथा
श्री श्री 1008 सिद्ध योगी बचन नाथ बचन जी महाराज की स्मृति में हो रही कथा के लिए पंडाल में आने वाले सभी भक्तों की सुविधा के मद्देनजर इस वार वाटर प्रूफ टेंट पहले से तीन गुना बढा टेंट लगाया गया जिसमें भव्य दरवार वरिंदावन के कारीगरों द्वारा बनाया जा रहा है जिसमें रोजाना भण्डारा चाय, जल सेवा टेंट के साथ हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। कथा स्थल पर बॉलीवुड गायक बी प्राक विशाल पंडाल में आने वाले सभी भक्तों की सुविधा के मद्देनजर हर संभव सुविधा को ध्यान से देखा और सेवा दारों से मुलाक़ात कर सभी सेवा कार्यों की समीक्षा की
