आर्टिस्ट वेलफेयर ग्रुप द्वारा प्रथम परिवार मिलन और कल्चर प्रोग्राम का कार्यक्रम संपन्न

चंडीगढ़ ( )आर्टिस्ट वेलफेयर ग्रुप रजि. द्वारा प्रथम परिवार मिलन और कल्चर प्रोग्राम का कार्यक्रम लॉ भवन सैक्टर 37, चंडीगढ़ में आयोजित किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि सरदार सतनाम सिंह संधू मेंबर पार्लियामेंट एवं सुवीर सिद्धू मेंबर ला भवन और विशेष अतिथि जसबीर बंटी सीनियर डिप्टी मेयर, गुरपिंदर सिंह ढिल्लो , अतिंदरजीत सिंह रोबी , हरदीप सिंह एवं ग्रुप के सीनियर मेंबरों द्वारा ज्योति प्रज्वलित क़र कार्यक्रम क़र शुभ आरम्भ किया इस अवसर पर
ग्रुप के चेयरमैन संजीव ठाकुर प्रधान विनोद वालिया, उप प्रधान हरचरण चन्नी सहित गुलफाम डी आर शर्मा, माया राम, बलदेवराज, जतेंदर कुमार, अशोक दतारपुरी,सेक्रेट्री नरेंद्र निदी सहित सभी सीनियर मेंबरों ने मुख्य अतिथि और गणमान्यो को शाल भेंट क़र ग्रुप की और से स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया इस अवसर पर
कार्यक्रम मे चंडीगढ़,पंचकुला मोहाली के सभी 43 कलाकारों द्वारा पंजावी, हिमाचली, हरियावनी भाषाओ मे धार्मिक भजन, गीत, गजल सहित सुफी गायन पेश किया

इस अवसर पर मुख्य अतिथि सरदार सतनाम सिंह संधू मेंबर पार्लियामेंट द्वारा अपने सम्बोधन मे ग्रुप बनाने और संस्था के सभी सामाजिक कार्यक्रम की प्रसंसा की और साथ मे बच्चों को अधिक से अधिक शिक्षा देने पर जोर दिया
इस अवसर पर चेयरमैन संजीव ठाकुर ने आने वाले सभी लोगों का धन्यवाद क़र ग्रुप का उद्देश्य के वारे मे बताया कि ग्रुप का मकसद किसी भी कलाकार के मुश्किल समय में कंधे से कंधा मिलाकर जरूरत पड़ने पर उनके इलाज में व अचानक मुसीबत आने पर हर प्रकार की मदद के साथ फाइनेंशियल तौर पर कलाकार की मदद करना मुख्य उदेश्य मे शामिल है कार्यक्रम उपरांत भोजन वितरित क़र उपस्थित सभी का ग्रुप की और से धन्यवाद किया गया

Please follow and like us:
Pin Share
YouTube
Pinterest
LinkedIn
Share