सेक्टर 42 में स्टॉर्म वाटर पाइपलाइन के सुदृढ़ीकरण के लिए काटी गई सड़क के जीर्णोद्धार कार्य का किया उद्घाटन

चंडीगढ़:–चंडीगढ़ नगर निगम के सीनियर डिप्टी मेयर ने सेक्टर 42 सी, में स्टॉर्म वाटर पाइपलाइन के 700 मिमी, 600 मिमी, 450 मिमी सुदृढ़ीकरण के लिए काटी गई सड़क के जीर्णोद्धार कार्य का उद्घाटन किया। इस अवसर नगर निगम के इंजीनियर विभाग के अधिकारी भी उपस्थित थे।

सीनियर डिप्टी मेयर जसबीर सिंह बंटी ने बताया कि स्टॉर्म वाटर की लाइन को डाले हुए साल हो गया था। मगर उसके ऊपर सड़क की मरम्मत का काम काफी देर से लटका हुआ था। चूंकि हर एक पार्षद को अपने वार्ड में काम कराने के लिए अब 25 लाख रुपया मिला था, उसमें से उन्होंने यह 25 लाख इस स्टॉर्म वाटर की रिपेयर में लगा दिया। ताकि लोगों को आने जाने में कोई दिक्कत-परेशानी ना हो।
इस अवसर पर शिव कुमार डाबर ने बताया कि बरसात में हमें आने-जाने में बहुत दिक्कत हो रही थी। सीनियर डिप्टी मेयर एवम एरिया पार्षद की मेहनत के चलते यह काम आज शुरू हो गया है और हमें उम्मीद है इस काम की मरम्मत को जल्दी से जल्दी पूरी कर दी जायेगी । हम सेक्टर वासी पार्षद का बहुत धन्यवाद करते हैं कि आए दिन हम उन्हें जब भी बुलाए वह तुरंत आकर हमारे साथ मीटिंग करके उनकी समस्याओं का समाधान करते हैं।

Please follow and like us:
Pin Share
YouTube
Pinterest
LinkedIn
Share