रेसीडेंस वेल्फेयर हाऊसिंग बोर्ड सेक्टर 11 कार्यक्रम टीम द्वारा लगाया एक पौधा कारगिल शहीदों के नाम

पंचकूला – रेसीडेंस वेल्फेयर हाउसिंग बोर्ड सेक्टर 11 की कार्यक्रम टीम द्वारा सामुदायिक भवन में एक पौधा कारगिल शहीदों के नाम का रोपण हरियाणा मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार तरूण भंडारी द्वारा किया गया। पौधारोपण करने के बाद बतौर मुख्य अतिथि तरुण भंडारी ने कहा कि जिन क्षेत्रों में पौधे कम उगते हैं वहां के लोगों को जीवन व्यतीत करना बड़ा ही मुश्किल होता है जिससे उन लोगों को बहुत सी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इसलिए हम सभी को अपनी जिंदगी में पौधा रोपण अवश्य करना चाहिए। इस दौरान सभी सदस्यों को फलदार पौधे मुख्यातिथि तरुण भंडारी द्वारा दिए गए। इस अवसर पर प्रधान एस के सिंगला, महासचिव विक्रांत शर्मा के अलावा योगेश भसीन, डॉक्टर सीमा गुप्ता, सारिका बंसल, डाक्टर सुलभा, सुधीर मिड्ढा, लवलीन कुमार, प्रमोद जिंदल, संदीप लुबाना, अरुण कन्नौजिया, विकास जैन के अलावा पैटर्न दिनेश चतरथ , रविन्द्र शर्मा , राकेश़ जगोता सहित कई गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे।

Please follow and like us:
Pin Share
YouTube
Pinterest
LinkedIn
Share